मुंबई में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL-2024 : सूर्यकुमार ने हैदराबाद के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, शानदार शतक जड़ मुंबई को दिलाई सात विकेट से जीत
May 07, 2024 01:50
May 07, 2024 01:50
- सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन का स्कोर खड़ा किया
- जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया
सूर्या और तिलक की मैच जिताऊ पारी
मुंबई इंडियंस की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद टीम को 31 रन के स्कोर पर दो झटे लगे। कमिंस ने रोहित को आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नमन धीर को आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला। दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली।
सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में बनाए 102 रन
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 51 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा ने 37 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर, जानसेन और कमिंस ने एक-एक विकेट चटकाया।
हैदराबाद की ठोस शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद को पहला झटका बुमराह ने दिया। उन्होंने अभिषेक को आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना सके। तीसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। वह सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद हेड को पीयूष चावला ने पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इस मैच में नीतिश 20, क्लासेन दो, जानसेन 17, शाहबाज 10, अब्दुल तीन रन बना सके। वहीं, कमिंस 35 और सनवीर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।
शतकों के मामले में रोहित के बराबर पहुंचे सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में 51 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और छह छक्के निकले। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में सूर्या का स्ट्राइक रेट 200 का रहा। इसी के साथ 360 डिग्री बल्लेबाज मुंबई के लिए दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया। अब सूर्या ने रोहित की बराबरी कर ली है।
कोहली ने टी-20 में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने टी-20 करियर का छठा शतक लगाया। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें बल्लेबाज हैं। इस मामले में विराट कोहली शीर्ष पर हैं। उनके नाम नौ शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित शर्मा आठ शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिटमैन सिर्फ चार रन बना सके। उन्हें पैट कमिंस ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया।
टी-20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय
खिलाड़ी शतक
विराट कोहली 9
रोहित शर्मा 8
ऋतुराज गायकवाड़ 6
केएल राहुल 6
सूर्यकुमार यादव 6
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें