यूपी में इन दिनों रोज रोज नेताओं के नए कारनामें सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में राहुल गांधी जिस सैलून में दाढ़ी ट्रिम कराने पहुंचे वहां ग्राहकों की लंबी कतारें लगने लगी...
Raebareli News : जिस दुकान पर राहुल गांधी ने बनवाई दाढ़ी, वहां लगी ग्राहकों की लंबी कतार
May 16, 2024 15:39
May 16, 2024 15:39
- राहुल गांधी का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
- सैलून में बैठे दिखे राहुल गांधी
- ग्राहकों की लंबी कतारें लगने लगी
चुनावी माहौल में कौन सी चीज़ वायरल हो जाए कुछ नहीं कह सकते। यूपी में इन दिनों रोज रोज नेताओं के नए कारनामे सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में राहुल गांधी जिस सैलून में दाढ़ी ट्रिम कराने पहुंचे वहां ग्राहकों की लंबी कतारें लगने लगी हैं।
राहुल गांधी ने जिस सैलून से दाढ़ी बनवाया, वहां लगी लंबी कतारें
दरअसल, बिते दिनों राहुल गांधी रायबरेली सीट पर प्रचार के लिए आए थे। सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह लालगंज के एक सैलून में पहुंच गए। उनके पहुंचने पर वहां अचानक से भीड़ जमा हो गई। राहुल गांधी को देखकर वहां मौजूद नाई मिथुन को उसकी आंखों पर एक पल के लिए भरोसा नहीं हुआ।
मिथुन का कहना है कि जब से राहुल गांधी उसकी दुकान पर आए हैं तब से उसको फोन पर फोन आ रहे हैं। उसने कहा रोज़ संडे जैसी भीड़ लग रही है।
Also Read
11 Dec 2024 07:02 PM
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कॉन्क्लेव की थीम है “कुल हानि की रोकथाम-जोखिम से लचीलापन’। यह दूरदर्शी थीम समुदायों को सशक्त बनाने, लचीली प्रणालियों का निर्माण करने और एक सुरक्षित, अधिक न्यायसंगत दुनिया को बढ़ावा देते हुए जोखिमों को कम करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। और पढ़ें