UP Police Constable Bharti 2024 : आज से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन 6000 का होगा परीक्षण

आज से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन 6000 का होगा परीक्षण
UPT | Symbolic Image

Dec 26, 2024 15:26

उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Dec 26, 2024 15:26

Short Highlights
  • फिजिकल के साथ दस्तावेजों का परीक्षण
  • सेंधमारी रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त 
  • सभी जिलों में बोर्ड गठित
UP Police Constable Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट परीक्षा और दस्तावेजों की जांच गुरुवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी जिलों में गठित बोर्ड द्वारा शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी शामिल
अगस्त माह में आयोजित लिखित परीक्षा के बाद जारी कट ऑफ सूची में चयनित करीब 1,74,316 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाया गया है। पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा और संबंधित सूचनाएं जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के अंकों का पूरा विवरण भी प्रकाशित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा।


3 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगी। जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है, वे यदि परीक्षण से असंतुष्ट होते हैं, तो उसी दिन आपत्ति जता सकेंगे। भर्ती बोर्ड ने प्रत्येक पुलिस लाइन में एक एसपी को तैनात किया है, जिनके सामने असंतुष्ट अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। यदि एसपी द्वारा अभ्यर्थी को फेल कर दिया जाता है, तो उसे असफल माना जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन का रिजल्ट उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा।

सभी जिलों में बोर्ड गठित
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया में सभी जिलों में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर किसी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक परीक्षा से संतुष्टि नहीं है, तो वह उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है, जिसे एक अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा हल किया जाएगा। अगर अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में असफल होते हैं, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय पर परीक्षा में शामिल नहीं होता है, तो वह अन्य तिथि पर परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है।

Also Read

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की पत्नी से सोनिया और राहुल गांधी ने की फोन पर बात

27 Dec 2024 12:22 AM

नेशनल Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की पत्नी से सोनिया और राहुल गांधी ने की फोन पर बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हे... और पढ़ें