UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, 22 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया शुरू, 22 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
UPT | Symbolic Image

Dec 24, 2024 13:41

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 2,702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है।

Dec 24, 2024 13:41

Short Highlights
  • 29 जनवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन करने का मौका
  • जूनियर असिस्टेंट के 2,702 पदों पर भर्ती होगी भर्ती
  • अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 2,702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने यूपीएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) 2023 परीक्षा पास की है। उम्मीदवारों को आवेदन के बाद 29 जनवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन करने का भी अवसर मिलेगा।

रिक्त पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत 2,702 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 1,099 पद, अनुसूचित जातियों के लिए 583 पद, अनुसूचित जनजातियों के लिए 64 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 238 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।


आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। शैक्षिक योग्यता के तहत, आवेदकों को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास यूपीएसएससी पीईटी 2023 का स्कोरकार्ड होना आवश्यक है। इसका मतलब है कि उम्मीदवार को यूपीएसएससी की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं लिखित परीक्षा एक ही पाली में होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाएं। फिर UPSSSC भर्ती 2024 (जूनियर असिस्टेंट) आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र भरने के बाद उसे जमा कर दें। और  आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

कौन कर सकता है अप्लाई?
जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा, अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही CCC परीक्षा पास करने और हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना भी आवश्यक है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी

Also Read

सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने किया अटल प्रतिमा का अनावरण, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

25 Dec 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने किया अटल प्रतिमा का अनावरण, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकभवन में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। और पढ़ें