झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला।
झारखंड में गरजे सीएम योगी : मंत्री आलमगीर की तुलना औरंगजेब से की, 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा फिर दोहराया
Nov 05, 2024 15:38
Nov 05, 2024 15:38
- झारखंड में गरजे सीएम योगी
- हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील
- माफिया विरोधी नीति का किया जिक्र
हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में जनता से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ लोग जातियों के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह देश के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुस्लिमों को भारत में घुसपैठ करने की अनुमति देने की कोशिश कर रहे हैं। योगी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी देश में विभाजन हुआ, तब उसे भयंकर परिणाम भुगतने पड़े थे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट रहें और अपने वोट के माध्यम से इन नापाक प्रयासों को नाकाम करें। इसके साथ ही उन्होंने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा भी दोहराया।
माफिया विरोधी नीति का किया जिक्र
झारखंड में अपनी रैली के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी माफिया विरोधी नीति का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में 2017 के बाद से माफियाओं के खिलाफ जो बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, वह अब सफल हो चुकी है। उन्होंने माफियाओं के खिलाफ अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का समर्थन किया और कहा कि कई माफिया जेल में हैं जबकि कुछ का तो 'राम नाम सत्य' हो गया है। योगी ने अपनी सरकार की कार्रवाई को लेकर कहा कि जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाते हैं, वैसे ही यूपी से माफियाओं का सफाया हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब यूपी में किसी भी माफिया का कोई दबदबा नहीं रह गया है।
बहनो-भाइयो!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2024
यह बंटने का समय नहीं है, यह तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन के अनुसार कार्य करने का समय है।
आज झारखण्ड के बरकागांव विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित किया। यहां राष्ट्रवाद की बयार है और जन-आशीर्वाद से हर बूथ पर 'कमल' खिलने जा रहा है।… pic.twitter.com/gmiScVFM4g
ई़डी ने की थी छापेमारी
आपको बता दें कि झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री रहे आलमगीर आलम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई की थी। मई 2024 में आलम के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 30 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने भी इस पर टिप्पणी की थी और कहा था कि आलमगीर के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद कांग्रेस ने उनकी पत्नी को चुनावी टिकट क्यों दिया।
यह भी पढ़ें- यूपी के 16 हजार मदरसे वैध : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सही ठहराया, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News : सीएम की सुरक्षा में चूक, काफिला आने से पहले एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें