उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 31, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Dec 31, 2024 06:00

माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार विद्यालयों में कुल 30 घोषित छुट्टियां होंगी, जिनमें बुद्ध पूर्णिमा को पहली बार छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है। बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को पड़ेगी। विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, रविवार और ग्रीष्मावकाश समेत कुल 119 दिनों का अवकाश रहेगा। विवाहित महिला शिक्षकों को इस साल भी करवा चौथ पर छुट्टी का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय त्योहारों जैसे हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, और जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षकों को उनके आवेदन के आधार पर दो अवकाश की अनुमति दी गई है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

स्कूल-कॉलेज के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर सरकार सख्त
यूपी सरकार अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज और हाॅस्टल के आसपास तंबाकू युक्त गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सोमवार को एनकाॅर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर स्कूल, काॅलेज, हाॅस्टल इत्यादि के आस-पास हाॅटस्पाॅट चिन्हित कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कार्रवाई के बाद दूसरे स्थान पर हाॅटस्पाॅट न बनने पाए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रेलवे ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी राहत
महाकुंभ के लिए रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है। प्रयागराज में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। पहली बार श्रद्धालु 15 दिन पहले अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। अब तक अनारक्षित टिकट तीन दिन पहले तक ही लिए जा सकते हैं। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। पहली बार श्रद्धालु अनारक्षित टिकट 15 दिन पहले बुक कर सकेंगे। अब तक अनारक्षित टिकट तीन दिन पहले तक ही लिए जा सकते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ITI पास आउट युवाओं के लिए अच्छी खबर
आईटीआई पास आउट युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईटीआई पास आउट और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत अब उन्हें नौकरी के लिए दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इन युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऋण के माध्यम से युवा अपना कारोबार शुरू करके आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। जनपद में जिला मुख्यालय और तहसील क्षेत्रों में चार राजकीय आईटीआई हैं, साथ ही कई मिनी आईटीआई भी निजी स्तर पर संचालित हो रही हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गाजियाबाद के युवा बनेंगे उद्यमी, योगी सरकार देगी ब्याजमुक्त लोन
गाजियाबाद के युवाओं को नए साल में नई उड़ान मिलेगी। योगी सरकार गाजियाबाद के दो हजार युवाओं को उद्यमी बनाएगी। इसके लिए युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। युवाओं को 5 लाख रुपये तक का मिलने वाला ऋण ब्याज मुक्त होगा। योगी सरकार की इस योजना से गजियाबाद में रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही साथ ही लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे गाजियाबाद के अन्य युवाओं के लिए भी रोजगार का अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए योजना शुरू की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read

200 लोगों की मौत, चीन में फिर आपातकाल घोषित

2 Jan 2025 11:21 PM

नेशनल हे भगवान! कोरोना जैसा एक और जानलेवा वायरस बेकाबू : 200 लोगों की मौत, चीन में फिर आपातकाल घोषित

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप 2001 में पहली बार पहचाना गया था। यह मुख्य रूप से ठंडे क्षेत्रों में फैलता है और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। और पढ़ें