ITI पास आउट युवाओं के लिए अच्छी खबर : रोजगार के लिए मिलेगा लोन, खुद का बिजनेस कर सकेंगे स्थापित

रोजगार के लिए मिलेगा लोन, खुद का बिजनेस कर सकेंगे स्थापित
UPT | Symbolic Image

Dec 31, 2024 01:54

आईटीआई पास आउट युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईटीआई पास आउट और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत अब उन्हें नौकरी के लिए दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इन युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

Dec 31, 2024 01:54

Short Highlights
  • अब नौकरी के लिए दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं
  • खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए मिलेगा लोन
  • पांच लाख रुपये तक का मिलेगा ऋण
ITI pass out youth : आईटीआई पास आउट युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईटीआई पास आउट और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत अब उन्हें नौकरी के लिए दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इन युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऋण के माध्यम से युवा अपना कारोबार शुरू करके आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

खुद का कारोबार स्थापित करने पर जोर
जनपद में जिला मुख्यालय और तहसील क्षेत्रों में चार राजकीय आईटीआई हैं, साथ ही कई मिनी आईटीआई भी निजी स्तर पर संचालित हो रही हैं। इन आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी पास आउट युवाओं को अपेक्षित नौकरी के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से जो भर्तियां होती हैं, उनकी पगार इतनी कम होती है कि परिवार का सही तरीके से गुजारा नहीं हो पाता। ऐसे में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से ये युवा खुद के कारोबार के लिए ऋण प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।


पांच लाख रुपये तक का मिलेगा ऋण
अब शासन स्तर पर आईटीआई और कौशल विकास मिशन से पास आउट युवाओं के लिए खुद का रोजगार स्थापित करने पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इन युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत, युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आईटीआई पास आउट या कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवा एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।

Also Read

अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

5 Jan 2025 01:36 AM

लखनऊ Lucknow News :  अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें