बाबा रामदेव पर गिरी गाज : दृष्टि आई ड्रॉप समेत पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस निरस्त

दृष्टि आई ड्रॉप समेत पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस निरस्त
UPT | भ्रामक विज्ञापन मामला

Apr 30, 2024 15:45

उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और उनकी दिव्य फार्मेसी से जुड़े लगभग 14 उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने...

Apr 30, 2024 15:45

New Delhi : उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और उनकी दिव्य फार्मेसी से जुड़े लगभग 14 उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने यह कड़ा कदम भ्रामक विज्ञापनों के मामले में उठाया है। 


यह है विवाद की जड़
उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें बताया गया है कि पतंजलि आयुर्वेद ने अपने उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित किए हैं। इसी आधार पर राज्य की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने पतंजलि की 14 दवाओं के उत्पादन पर रोक लगा दी है। इन दवाओं में खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्रॉप से जुड़ी दवाएं शामिल हैं।

अधिकारियों ने ये किया
उत्तराखंड सरकार की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने सोमवार को ही एक आदेश जारी कर इन 14 उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया। यह आदेश सभी जिला ड्रग इंस्पेक्टरों को भी भेजा गया है। इससे पहले 16 अप्रैल को ही राज्य के एक जिला ड्रग इंस्पेक्टर ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण, दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस शिकायत की जानकारी केंद्रीय आयुष मंत्रालय को भी दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट का भी था निर्देश
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी पतंजलि आयुर्वेद को अपने उत्पादों के भ्रामक विज्ञापन रोकने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने हाल ही में ही बाबा रामदेव की इस समस्या पर बार-बार आलोचना की थी कि वे भ्रामक विज्ञापनों को रोकने संबंधी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस प्रकार उत्तराखंड सरकार का यह कदम पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के विवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। अब देखना होगा कि पतंजलि इस आदेश पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

20 Sep 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें