WhatsApp यूजर्स की मौज : Instagram की तरह अब दोबारा शेयर कर पाएंगे स्टेटस, जानें कैसे करेगा काम?

Instagram की तरह अब दोबारा शेयर कर पाएंगे स्टेटस, जानें कैसे करेगा काम?
UPT | WhatsApp Update

Jul 29, 2024 16:17

हाल ही में व्हाट्सएप पर एक नया फीचर पेश किया गया है, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं।

Jul 29, 2024 16:17

WhatsApp Latest Feature :  व्हाट्सएप पर लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, और हाल ही में एक नया फीचर पेश किया गया है, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं। हाल ही इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। अब तक आपको यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलता था लेकिन रोलआउट होने के बाद आपके व्हाट्सएप पर भी ये नजर आने लगेगा। इस नई सुविधा से स्टेटस शेयरिंग का अनुभव और भी आसान और सहज हो जाएगा।

क्या है फीचर में खास? 
हर बार की तरह, इस बार भी WABetaInfo ने व्हाट्सएप के नए स्टेटस रीशेयर फीचर की जानकारी दी है। यह फीचर वर्तमान में एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में देखा गया है और फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इस नए फीचर में यूजर्स को स्टेटस रीशेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को इमोजी और पोस्ट अपडेट करने का विकल्प भी मिल सकता है। 
  इस फीचर की जल्द होगी एंट्री
इसके अलावा, व्हाट्सएप एक नए फाइल शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स इंटरनेट के बिना ही पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब आपको फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि iOS में फाइल शेयरिंग के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह नया फीचर फाइल ट्रांसफर को और भी सरल और सुविधाजनक बनाएगा।

Also Read

सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

21 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें