आज यानि मंगलवार को हनुमान जयंती है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंगबली के भक्त उनकी पूजा अर्चना करते है...
Hanuman Jayanti 2024 : किसने और कब दिया हनुमान जी को गदा, क्या है उसका नाम
Apr 23, 2024 16:29
Apr 23, 2024 16:29
हनुमान जी को कैसे मिला गदा
आपने बाल हनुमान के सूरज निगलने वाली बात तो सुनी होगी, गदा हासिल होने का कारण उसी कहानी से है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जब बाल हनुमान ने सूरज को निगल लिया था, तब उस समय इंद्र देव के प्रहार से बेहोश हो गए थे। इस बात से वायु देव ने अपनी गति को रोक-कर पुरे त्रिलोक को अस्त-व्यस्त कर दिया था। उस समय ब्रम्हा जी ने अपने शक्तियों से हनुमान जी को पुनः जीवित किया, इसके बाद सारे देवी -देवताओ ने बाल हनुमान को कुछ न कुछ वरदान दिया। साथ ही उन्होंने अपने दिव्य अस्त्रों से हनुमान जी को अभय होने का भी वरदान दिया। जब कुबेर देव आये तो उन्होंने हनुमान जी को वरदान के साथ गदा भी प्रदान की।
क्या है गदा का नाम
हनुमान जी के हाथ में यह गदा आपने देखा होगा, यहां गदा वो अपने बाएं हाथ में धारण करते हैं जिसके कारण उन्हें ” वामहस्तगदायुक्तम्” भी कहा जाता है। यह गदा ख़ास इसलिए है क्योंकि धार्मिक ग्रंथों के हिसाब से इस गदा का नाम कौमोदकी माना जाता है। यह गदा सोने की थी, जो कुबेर देव द्वारा उन्हें मिली थी। गदा आकार में विशाल और बेहद वज़न वाली थी। कुबेर जी ने गदा देने के साथ उन्हें यह वरदान दिया था की हनुमान जी इस गदा के साथ कभी किसी युद्ध में परास्त नहीं हो सकते। यहाँ तक की भूत प्रेत भी उनसे भयभीत रहेंगे। पर बजरंगबली बड़े बलशाली थे। उनकी शक्ति असीमित और अविश्वसनीय है। इसलिए गदा का प्रयोग बहुत कम करते थे।
Also Read
1 Nov 2024 06:40 PM
UP Latest News : प्रदेश में उपचुनाव के माहौल में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। देश में उपचुनावों के मद्देनजर दलित वोट बैंक को लामबंद करने के लिए आजाद समाज पार्टी ने राजनीतिक कव... और पढ़ें