नोडल अकाउंट की बात करें तो Paytm, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को अपने नोडल बैंक अकाउंट की तरह इस्तेमाल करती है। Paytm ऐप पर होने वाले लेनदेन को इसी बैंक के माध्यम...
Paytm Crisis : 15 मार्च के बाद भी पेटीएम से कर पाएंगे लेनदेन, कंपनी ने इस बैंक के साथ मिलाया हाथ
Feb 17, 2024 15:22
Feb 17, 2024 15:22
- Paytm के इस फैसले के बाद से पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी सुविधाएं आसानी से इस्तेमाल की जा सकेंगी।
- नोडल अकाउंट की बात करें तो Paytm, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को अपने नोडल बैंक अकाउंट की तरह इस्तेमाल करती है।
Update: Paytm QR, Soundbox, Card machine will continue to work as always even beyond March 15, confirms RBI. We have also shifted nodal account to @AxisBank (by opening an Escrow Account) to continue seamless merchant settlements as before
— Paytm (@Paytm) February 16, 2024
More details here:… pic.twitter.com/lBTq7DgDbD
नोडल अकाउंट क्या होता है ?
नोडल अकाउंट की बात करें तो Paytm, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को अपने नोडल बैंक अकाउंट की तरह इस्तेमाल करती है। Paytm ऐप पर होने वाले लेनदेन को इसी बैंक के माध्यम से किया जाता है। इसलिए रिजर्व बैंक द्वारा लगाए गए बैन के बाद से Paytm की मुश्किलें बढ़ गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि अगर नोडल अकाउंट किसी और बैंक से संचालित नहीं किया जाता है तो Paytm पर दिए जा रहे सर्विस पर बहुत बड़ा असर पड़ सकता है।
इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
Paytm के इस फैसले के बाद से पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी सुविधाएं आसानी से इस्तेमाल की जा सकेंगी।कंपनी ने पहले की तरह दुकानदारों को पेटीएम क्यूआर इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए कंपनी ने अपने लेनदेन के अकाउंट को Axis bank में शिफ्ट कर दिया है। लेकिन इसके अलावा Paytm की कुछ सेवाएं अभी भी बंद रहेंगी। ग्राहक खातों, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जैसी सेवाओं में लेनदेन फिलहाल बंद ही रहेगा।
Paytm Payment Bank पर बैन क्यों लगा ?
बैन की सबसे बड़ी वजह जो बताई जा रही है वह है कि एक ही पैन कार्ड पर 100 या हजार से अधिक ग्राहक इस बैंक से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा Paytm Payment के पास वर्तमान समय में 35 करोड़ से अधिक ई-वॉलेट चालू हैं, जबकि इनमें से 4 करोड़ यूजर्स ही एक्टिव हैं बाकि 34 करोड़ ई-वॉलेट निष्क्रिय हैं। इनमें से कुछ अकाउंट ऐसे हैं जिनकी केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। इन सबके कारण मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी RBI को है।
Also Read
23 Nov 2024 05:41 PM
वायनाड लोकसभा से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले... और पढ़ें