Aug 01, 2024 01:49
https://uttarpradeshtimes.com/prayagraj/3-hours-of-rain-became-a-disaster-for-the-people-of-prayagraj-roads-including-george-town-police-station-were-submerged-31253.html
Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में आज बुधवार सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत दी है, लेकिन बारिश की यह बूंदें शहर के लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन गई हैं। बारिश के चलते शहर में तमाम जगहों पर जल भराव हो गया है। कई रास्तों पर पानी भर गया है। शहर के जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन में डेढ़ से दो फिट पानी भर गया। पुलिस स्टेशन का पूरा कैंपस पानी में डूब गया।
थाने के पुलिस कर्मी घुटनों तक पानी में चलते नज़र आए
इंट्री प्वाइंट से लेकर मेन गेट, बरामदे से लेकर थाना इंचार्ज के चैंबर और पुलिस कर्मियों के बैठने की जगह से लेकर कैंटीन और शौचालय जाने वाले रास्तों पर भी घुटने भर पानी भर गया। थाने में पानी भरने से अफरा तफरी मच गई। नीचे रखे सामानों को एहतियातन मेज के ऊपर रखना पड़ा। फाइलों और दूसरे जरूरी दस्तावेजों को संभाल कर सुरक्षित जगहों पर रखना पड़ा। हालांकि थाने में रखें कुछ कागज पानी में बहते हुए दिखाई दिए। पुलिस कर्मी जूते हाथ में लेकर घुटने भर पानी में आते जाते नजर आए।
तालाब जैसा दिख रहा था जार्ज टाउन थाना
जार्ज टाउन का पूरा पुलिस स्टेशन तालाब में तब्दील दिखाई दे रहा था। पुलिसकर्मी पैर ऊपर कर कुर्सी और बेंच पर बैठे हुए खुद को बचाते नजर आए। कई फरियादी भी थाना परिसर में भरे हुए घुटने भर पानी में चलते हुए दाखिल हुए। थाने में खड़े दो पहिया वाहनों के पहिए बारिश के पानी में डूब गए थे। पानी जमा होने से पुलिस स्टेशन का काम कई घंटे तक पूरी तरह ठप रहा। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर पुलिस स्टेशन में जमा पानी को बाहर निकलवाया गया।
3 घंटे की बारिश बनी मुसीबत का सबब
प्रयागराज में आज पहली बार हुई मानसून की तेज बारिश ने इसी तरह के हालात कई दूसरी जगहों पर भी पैदा कर दिए। कई घरों में पानी घुस गया। कई रास्ते पानी में डूबे नजर आए। कहा जा सकता है कि मानसून की पहली तेज बारिश ने प्रयागराज के लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन यह बड़ी मुसीबत का सबब भी बनी।