Prayagraj News : थाने में खड़े वाहनों में लगी आग, 16 गाड़ियां जलकर खाक, जानें कारण...

थाने में खड़े वाहनों में लगी आग, 16 गाड़ियां जलकर खाक, जानें कारण...
UPT | धू-धूकर जलते थाने में खड़े वाहन।

Apr 26, 2024 13:06

प्रयागराज में मौसम का पारा बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार की शाम खुल्दाबाद थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग...

Apr 26, 2024 13:06

Short Highlights
  • जलने वाली गाड़ियां केस प्रॉपर्टी के तौर पर थाना परिसर में रखी गईं थीं।
  • आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं, जांच कर रहे अधिकारी।
Prayagraj News : प्रयागराज में मौसम का पारा बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार की शाम खुल्दाबाद थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग एक से दूसरी गाड़ियों में फैल गई। आग लगने से लगभग एक दर्जन गाड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दो फायर टेंडर के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

क्या है पूरा मामला
आग में जलने वाली गाड़ियां विभिन्न मामलों में केस प्रॉपर्टी के तौर पर थाना परिसर में रखी गई थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन, गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय के मुताबिक अगर आग फैलती तो थाना परिसर में और भी नुकसान हो सकता था। लेकिन, समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Also Read

यूपी ही नहीं कई राज्यों की पूरी कैबिनेट करेगी संगम स्नान, 80% टेंट बुक

9 Jan 2025 11:22 PM

प्रयागराज सीएम योगी की महाकुंभ में बड़ी घोषणा : यूपी ही नहीं कई राज्यों की पूरी कैबिनेट करेगी संगम स्नान, 80% टेंट बुक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान का लाभ लेने के लिए दुनिया भर में अपार उत्साह देखने को मिल रहा... और पढ़ें