इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलीगढ़ लोकसभा चुनाव से संबंधित ईवीएम फुटेज और वीडियोग्राफी को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी. सराफ और न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्वाचन आयोग को निर्देश : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की ईवीएम फुटेज सुरक्षित रखें, सपा नेता की याचिका पर दिया आदेश
Nov 28, 2024 15:44
Nov 28, 2024 15:44
ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
सपा उम्मीदवार बिजेंद्र सिंह ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ की गई। उनके वकील महमूद प्राचा और उमर जामिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दलील दी कि ईवीएम प्रणाली में हेरफेर संभव है और वर्तमान सेटअप में हैकिंग या नकली वोटिंग को रोकने की कोई गारंटी नहीं है। सिंह ने बैलेट पेपर से मतदान कराने और मतगणना दोबारा कराने की भी मांग की।
चुनाव आयोग से चार सप्ताह में मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित सभी दस्तावेज जिनमें वीडियोग्राफी, सीसीटीवी फुटेज और फॉर्म 17-सी शामिल हैं, उन सभी को सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि मतगणना के 23वें से 28वें चरण के दौरान हेरफेर की गई और जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 ईवीएम के वोट गिनने से इनकार कर दिया।
भाजपा प्रत्याशी की जीत को चुनौती
भाजपा के सतीश कुमार गौतम ने इस चुनाव में 5,01,834 वोट हासिल कर 15,647 वोटों से जीत दर्ज की थी। बिजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मशीनरी ने सत्ता के दबाव में चुनाव परिणाम बदल दिए। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस धांधली की लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
"मुझे प्रशासन ने हरवाया": चौधरी बिजेंद्र सिंह
पूर्व सांसद और वरिष्ठ सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा, "मैं चुनाव जीत चुका था, लेकिन प्रशासनिक मशीनरी ने मुझे हरवा दिया। सत्ता के दबाव में चुनाव परिणाम को बदल दिया गया। हाईकोर्ट में न्याय की उम्मीद है और मुझे विश्वास है कि अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में हुई धांधली को उजागर कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।"
Also Read
28 Nov 2024 05:20 PM
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एटीएल ग्राउंड में 540 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। और पढ़ें