मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एटीएल ग्राउंड में 540 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
एटीएल ग्राउंड में 540 जोड़ों का विवाह : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन
Nov 28, 2024 17:52
Nov 28, 2024 17:52
गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही योजना
इस योजना के तहत एक जोड़े पर 51,000 रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35,000 रुपये सीधे लड़की के बैंक खाते में, 10,000 रुपये साज-सज्जा, कपड़े और ज्वेलरी पर, और 6,000 रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने जानकारी दी कि सहायता राशि एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों के खातों में भेज दी जाएगी।
विधायकों और अतिथियों का संदेश
विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों को सम्मानजनक जीवन देने में सहायक है। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और असहाय परिवारों के लिए वरदान है, जो शादी के खर्च से परेशान रहते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और कल्याण का प्रतीक है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने जिलाधिकारी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन का सफल संपादन गर्व की बात है।
विकासखंडवार विवाह का आयोजन
कार्यक्रम में अलग-अलग विकासखंडों के जोड़ों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए थे। आसपुर देवसरा के 20, बेलखरनाथधाम के 41, पट्टी के 8, मंगरौरा के 58, सण्डवा चंद्रिका के 51, मानधाता के 50, और अन्य विकासखंडों से जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
भोजन और समापन
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद सभी जोड़ों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद अनीस ने किया। इस भव्य आयोजन में गणमान्य नागरिक, अधिकारी, और समाजसेवी शामिल हुए, जिन्होंने इस कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया।
Also Read
28 Nov 2024 06:56 PM
महाकुंभ मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 30 नवंबर, 2024 को प्रयागराज स्थित पुलिस लाइन परेड में आयोजित होगा... और पढ़ें