इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाई फटकार : गौ हत्या मामले में आरोपी को राहत, कहा- पुलिस के लिए गिरफ्तारी अंतिम विकल्प होना चाहिए

गौ हत्या मामले में आरोपी को राहत, कहा- पुलिस के लिए गिरफ्तारी अंतिम विकल्प होना चाहिए
UPT | Allahabad High Court

Jun 20, 2024 17:19

उच्च न्यायालय ने गौ हत्या के एक मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत दी। कोर्ट ने कहा कि तर्कहीन और अंधाधुंध गिरफ्तारियां मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं। अदालतों ने बार-बार कहा है कि पुलिस के लिए गिरफ्तारी अंतिम...

Jun 20, 2024 17:19

Short Highlights
  • गौ हत्या के एक मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत दी गई है
  • पुलिस के लिए गिरफ्तारी अंतिम विकल्प होना चाहिए
  • मनमाने ढंग से की जाने वाली गिरफ्तारियां संविधान के अनुच्छेद 21 में प्राप्त मौलिक अधिकार का हनन हैं

 

Prayagraj News : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में दर्ज गौ हत्या के एक मामले में आरोपी को बड़ी राहत दी है। साथ ही कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी भी की है। दरअसल, उच्च न्यायालय ने गौ हत्या के एक मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत दी। कोर्ट ने कहा कि तर्कहीन और अंधाधुंध गिरफ्तारियां मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं। अदालतों ने बार-बार कहा है कि पुलिस के लिए गिरफ्तारी अंतिम विकल्प होना चाहिए। जिन मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी बेहद जरूरी है, या उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है, ऐसे मामलों में गिरफ्तारी होनी चाहिए। उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत की मांग को स्वीकार किया। जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला वाराणसी का है, जहां लंका थाना में तबिश राजा पर गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। आरोपित मोहम्मद ताबिश राजा के अधिवक्ता ने कहा कि गौ हत्या अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में उसे फंसाया गया है। वहीं, अपर शासकीय अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत की प्रार्थना का विरोध किया। अग्रिम जमानत की प्रार्थना का विरोध इसलिए किया गया, क्योंकि आरोपित के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर थे। ऐसे में ये कहते हुए याचिका का विरोध किया गया कि सिर्फ काल्पनिक भय के आधार पर अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती। 

मौलिक अधिकार का हनन
जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अपनी इच्छानुसार आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि भले ही आवेदक के खिलाफ मामला दर्ज है लेकिन यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि पुलिस उसे कब गिरफ्तार कर सकती है। कोर्ट ने कहा कि मुकदमा दर्ज होते ही मनमाने ढंग से की जाने वाली गिरफ्तारियां संविधान के अनुच्छेद 21 में प्राप्त मौलिक अधिकार का हनन है।

इस केस का दिया हवाला
जस्टिस सिद्धार्थ ने 1994 के जोगिंदर कुमार बनाम उत्तर प्रदेश के राज्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला दिया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पुलिस आयोग की तीसरी रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। इसमें ये कहा गया था कि भारत में पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारियां भ्रष्टाचार का मुख्य स्रोत हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पुलिस के द्वारा की जाने वाली लगभग 60 प्रतिशत गिरफ्तारियां या तो गैर-जरूरी या अनुचित होती हैं। अदालत ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता बहुत ही कीमती मौलिक अधिकार है। जब अनिवार्य हो तभी उसे कम किया जाना चाहिए। निजी स्वतंत्रता एक बहुमूल्य मौलिक अधिकार है और बहुत ही अपरिहार्य होने पर ही इसमें कटौती होनी चाहिए।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें