इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की टाइपिंग परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच के लिए 10 जनवरी तक परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी फुटेज पेश करने का आदेश दिया है।
अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टाइपिंग परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज तलब की, 10 जनवरी तक पेश करने का आदेश
Dec 27, 2024 21:00
Dec 27, 2024 21:00
याचिकाकर्ताओं ने लगाया आरोप
याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि जून 2023 में आयोजित अपर निजी सचिव परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट के दौरान परीक्षा कक्ष में अचानक बिजली चली गई थी, जिससे कंप्यूटर बंद हो गए और अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में अपने शब्द नहीं टाइप कर पाने की समस्या का सामना करना पड़ा। याचिकाकर्ताओं ने यह मांग की है कि इस गड़बड़ी के कारण परीक्षा को दोबारा कराया जाए।
10 जनवरी तक पेश करने का आदेश
हाईकोर्ट ने अगस्त महीने में आयोग से टाइपिंग परीक्षा के दौरान हुई घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी। हालांकि, अब तक सभी याचिकाकर्ताओं की सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत नहीं की जा सकी है। इस पर कोर्ट ने लोक सेवा आयोग को 10 जनवरी 2025 तक सीसीटीवी फुटेज पेश करने का निर्देश दिया और मामले को फिर से 10 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। आयोग के अधिवक्ता ने सीसीटीवी फुटेज पेश करने के लिए 9 जनवरी तक का समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इस मामले में आगे की सुनवाई 10 जनवरी 2025 को होगी, और तब तक सभी याचिकाकर्ताओं की सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत की जाएगी, ताकि मामले की पूरी तरह से जांच हो सके।
यूपी बार काउंसिल द्वारा 11 और 12 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित
उधर, यूपी बार काउंसिल ने अधिवक्ता पंजीकरण के लिए आवेदकों के साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी है। ये साक्षात्कार 11 और 12 जनवरी को निर्धारित आठ जोन में आयोजित किए जाएंगे। यह साक्षात्कार उन अभ्यर्थियों के लिए होंगे जिन्होंने 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच आवेदन पत्र जमा किए थे। यूपी बार काउंसिल ने अभ्यर्थियों की सूची, जोनवाइज जिले की जानकारी, साक्षात्कार स्थल और तिथियां अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।
Also Read
28 Dec 2024 01:14 PM
प्रयागराज में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है, जिससे शहर के निवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है। अब तक नोएडा, लखनऊ और कानपुर में लोग मेट्रो का लाभ उठा रहे हैं... और पढ़ें