advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : उज्ज्वल की उम्मीदवारी को चुनौती, मुकदमा छुपाने का आरोप, आयोग से... 

उज्ज्वल की उम्मीदवारी को चुनौती, मुकदमा छुपाने का आरोप, आयोग से... 
UPT | नीरज त्रिपाठी और उज्ज्वल रमण सिंह

May 08, 2024 17:13

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के मुख्य चुनाव एजेंट ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह की दावेदारी को लेकर चुनौती देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की...

May 08, 2024 17:13

Short Highlights
  • उज्ज्वल रमण ने बताया कि उनके खिलाफ वर्ष 2020 में कोविड का मुकदमा दर्ज हुआ था।
  • पुलिस ने बताया कि कोविड का मुकदमा तो सरकार ने ही खत्म कर दिया।
Prayagraj News : इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के मुख्य चुनाव एजेंट ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह की दावेदारी को लेकर चुनौती देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उज्ज्वल रमण के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, मगर उन्होंने शपथ पत्र में इसे छिपा लिया।

आरओ गौरव कुमार ने की जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) गौरव कुमार को जांच करने के लिए कहा गया था। गौरव कुमार ने शिकायतकर्ता भाजपा प्रत्याशी के साथ ही उज्ज्वल रमण सिंह से जवाब तलब किया था। उज्ज्वल रमण ने समय मांगा तो मंगलवार दोपहर उन्हें बुलाया गया था। आरओ गौरव कुमार की कोर्ट में सुनवाई की गई थी। जिसमें पहले भाजपा शिकायतकर्ता के आरोपों को सुना गया। उसके बाद उज्ज्वल रमण सिंह ने अपना पक्ष रखा। 

बीजेपी की शिकायत खारिज
उज्ज्वल रमण ने बताया कि उनके खिलाफ कोविड का मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्ष-2020 में वह कार से अकेले यमुनापार जा रहे थे। नैनी में किसानों का आंदोलन चल रहा था, इसलिए पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। उन्हें पकड़कर पुलिस लाइन ले जाया गया था। जहां शाम को छोड़ दिया गया था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी उन्हें नहीं हो पाई थी। अब शिकायत होने पर पता किया गया तो नैनी पुलिस ने बताया कि कोविड का मुकदमा तो सरकार ने ही खत्म कर दिया। इसके बाद उज्ज्वल रमण ने एमपी-एमएलए कोर्ट का स्टेटस भी आरओ को दे दिया है। जिससे ये बात साबित हो गई कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा कोर्ट में लंबित होने की जानकारी नहीं है। उज्ज्वल ने आरओ को बताया कि उनके खिलाफ नैनी में दर्ज मुकदमा कोर्ट तक पहुंचा ही नहीं था। इस पर आरओ ने उज्ज्वल का पर्चा वैध घोषित कर दिया।

Also Read

इलाहाबाद में बदलाव होने जा रहा है, कहा- जब यहां बदलाव होता है, दिल्ली में भी बदलती है तस्वीर

19 May 2024 07:15 PM

प्रयागराज पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह का दावा : इलाहाबाद में बदलाव होने जा रहा है, कहा- जब यहां बदलाव होता है, दिल्ली में भी बदलती है तस्वीर

चुनाव के नतीजे को लेकर बोलते हुए रेवती रमण सिंह ने कहा कि इस बार इस सीट पर बदलाव होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब इलाहाबाद में बदलाव होता है, तब-तब दिल्ली में भी बदलाव होता है। उन्होंने आगे जोड़ा  कि यह चुनाव... और पढ़ें