कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विनेश फोगाट मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग : पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली रेसलर के लिए किया प्रदर्शन, मोदी से दखल की अपील

पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली रेसलर के लिए किया प्रदर्शन, मोदी से दखल की अपील
UPT | रेसलर विनेश फोगाट के लिए प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

Aug 08, 2024 16:23

भारत की रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने से पूरा देश सदमे में है। इस मामले को लेकर सियासी पार्टियां अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही…

Aug 08, 2024 16:23

Short Highlights
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका पूरा संगठन और समूचा देश इस मुश्किल वक्त में विनेश फोगाट के साथ खड़ा है।
  • प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की बेटी के साथ अन्याय हुआ है और तमाम जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे हुए हैं
Prayagraj News : भारत की रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने से पूरा देश सदमे में है। इस मामले को लेकर सियासी पार्टियां अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस इलाके में स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार से इस मामले में दखल दिए जाने की अपील की।

कांग्रेस ने इस मामले में किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई
हाथों में बैनर पोस्टर व विनेश फोगाट की तस्वीर साथ लेकर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है और पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की बेटी के साथ अन्याय हुआ है और तमाम जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे हुए हैं, इससे यह साफ होता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- हमारे संगठन के साथ ही पूरा देश फोगाट के साथ
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका पूरा संगठन और समूचा देश इस मुश्किल वक्त में विनेश फोगाट के साथ खड़ा है। वह जुझारू खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने शानदार खेल से विरोधियों व आलोचकों को जवाब देना चाहिए। लोगों को इसमें किसी साजिश की आशंका भी नजर आ रही है। इसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने मोदी से इस मामले में दखल करने को कहा है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें