डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी नेतृत्व ही तय करता है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो चुनाव समिति इसकी घोषणा करेगी, लेकिन मेरी जानकारी में चुनाव लड़ने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है।
Prayagraj News : उप मुख्यमंत्री का सपा मुखिया पर हमला, बोले-यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ें अखिलेश, तब भी नहीं जीतेंगे
Jan 25, 2024 19:22
Jan 25, 2024 19:22
विपक्षी गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी नेतृत्व ही तय करता है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो चुनाव समिति इसकी घोषणा करेगी, लेकिन मेरी जानकारी में चुनाव लड़ने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है। 2024 के पहले विपक्षी इंडी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा न हो पाने और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर डिप्टी सीएम ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और स्वार्थी गठबंधन है। उन्होंने कहा है कि इंडी गठबंधन में शामिल दलों की ओर से जो बयान आ रहे हैं, उसके बावजूद मैं यही कहूंगा कि देश की जनता ने यह मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
विपक्ष के पास कोई विजन नहीं
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि अगर इंडी गठबंधन मिलकर लड़ेंगे तब भी कमल खिलेगा और अलग-अलग लड़ेंगे तब भी कमल का खिलना तय है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है। यह न तो टिकाऊ है और न ही इसके पास कोई अपना विजन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं और देश उनके नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
सौभाग्याशाली हूं कि 22 जनवरी को अयोध्या में था
2 फरवरी से यूपी विधानसभा के शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले 1 फरवरी को अयोध्या में होने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 22 जनवरी के इस समारोह में रहने का मौका मिला। जब 30 अक्टूबर 1990 और 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराया गया तब भी मैं वहां था। उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त राममय माहौल है।
बदल गई है रामनगरी
अयोध्या के बाद मथुरा विवाद को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि देश और दुनिया ने देखा कि अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है। अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान देकर सबको चौंका दिया। कर्पूरी ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्री काल में ही सबके साथ, सबका विकास का रास्ता चुना था। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई है।
सपा बन गई है परिवारवादी पार्टी
वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा सपा संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया,बीपी मंडल, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं को भी उनके योगदान के लिए भारत रत्न दिए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब परिवारवादी पार्टी हो गई है। इस पार्टी के सुझाव की जरूरत न ही भाजपा को है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। उन्होंने कहा है कि जहां जिसे जो सम्मान देना होता है वह दिया जाता है। आगे भी जो महान व्यक्तित्व हुए हैं या महापुरुष हैं, उन्हें सम्मान देने का काम केंद्र सरकार करेगी।
Also Read
4 Dec 2024 01:49 PM
महाकुंभ 2025 को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भव्य सांस्कृतिक आयोजन की योजना बनाई है। इस आयोजन में देश के प्रमुख कलाकारों द्वारा कुंभ की गाथाओं और महाकुंभ से जुड़ी कहानियों का मंचन किया जाएगा ... और पढ़ें