संभल हिंसा पर डिप्टी सीएम का बयान : केशव प्रसाद मौर्य बोले- जांच और सर्वे में और भी सबूत मिलेंगे

केशव प्रसाद मौर्य बोले- जांच और सर्वे में और भी सबूत मिलेंगे
UPT | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Jan 03, 2025 12:51

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संभल हिंसा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने हिंसा के पीछे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे साजिश करार दिया।

Jan 03, 2025 12:51

Prayagraj News : संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है। उन्होंने हिंसा के पीछे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे साजिश करार दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी सरकार हिंसा के पीछे के हर पहलू की जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

हिंसा के पीछे वर्चस्व की लड़ाई: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम मौर्य ने स्पष्ट किया कि 24 नवंबर की हिंसा का मंदिर-मस्जिद विवाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "यह हिंसा समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते हुई। समाजवादी पार्टी के गुंडों, माफियाओं और अपराधियों ने इसे अंजाम दिया। डिप्टी सीएम ने कहा, "संभल हिंसा से जुड़े कुछ सबूत सामने आए हैं। आगे की जांच और सर्वे में और भी सबूत मिलेंगे। कोर्ट इन सबूतों का परीक्षण कर आदेश जारी करेगी। सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करेगी।

पुलिस चौकी निर्माण पर ओवैसी का विरोध
शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "सुरक्षा और शांति के लिए जहां भी जरूरत होगी, सरकार पुलिस चौकी बनवाएगी। इसका स्वागत होना चाहिए था, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर राजनीति कर रहे हैं।"

सियासत करने वाले खत्म हो जाएंगे
संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा, "जो भी ऐसे मुद्दों पर सियासत करेगा, वह समाप्त हो जाएगा। उनकी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "सपा के नेताओं के पास हिंसा और नफरत फैलाने का ही एक सूत्रीय कार्यक्रम है। लेकिन यूपी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सख्त है। जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उसे सजा जरूर मिलेगी।

सरकार का रुख साफ
डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि यूपी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकियां बनवाने और सुरक्षा के कदम उठाने का मकसद शांति सुनिश्चित करना है। डिप्टी सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति न करें। उन्होंने कहा, "यूपी सरकार किसी के दबाव में नहीं आएगी। शांति और सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उठाए जाएंगे।

संभल हिंसा का संदर्भ
गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल में हिंसा की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे मंदिर-मस्जिद विवाद से जोड़कर देखा गया था। हालांकि, सरकार की जांच के बाद इसे राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई बताया गया। संभल हिंसा और उससे जुड़े विवाद पर यूपी सरकार का रुख स्पष्ट है। कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार किसी भी सख्त कदम से पीछे नहीं हटेगी। अदालत के आदेश के बाद ही इस मामले की दिशा स्पष्ट हो पाएगी।

Also Read

एक देश-एक कार्ड के तहत मिलेगा अनाज, महाकुंभ में किसी भी राज्य के कार्डधारकों को मिलेगा राशन

5 Jan 2025 02:37 PM

प्रयागराज Mahakumbh 2025 : एक देश-एक कार्ड के तहत मिलेगा अनाज, महाकुंभ में किसी भी राज्य के कार्डधारकों को मिलेगा राशन

महाकुंभ में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए सरकार ने एक देश-एक कार्ड योजना लागू की है, जिसके तहत किसी भी राज्य का राशन कार्ड हो, उन्हें मेला क्षेत्र में राशन मिलेगा। इस योजना के तहत कार्डधारक आंशिक रूप से भी राशन ले सकेंगे, जिससे उन्हें राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। और पढ़ें