युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले : प्रेम-प्रसंग की आशंका, गांव में भारी तनाव, पुलिस बल तैनात, आप भी जानिए क्या है मामला  

 प्रेम-प्रसंग की आशंका, गांव में भारी तनाव, पुलिस बल तैनात, आप भी जानिए क्या है मामला  
UPT | घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और भीड़।

Jan 05, 2025 14:33

बाराबंकी के अकोहरी गांव में युवक-युवती के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jan 05, 2025 14:33

Barabanki News :  बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव में रविवार सुबह एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके मिले। युवती का शव उसके कमरे में पंखे से लटका पाया गया, जबकि युवक का शव घर से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ से लटका मिला। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।



तनाव के चलते तैनात किया पुलिस बल
घटना की जानकारी मिलते ही असंद्रा थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। युवक और युवती की मौत के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये है पूरा मामला 
मृतकों की पहचान निधि और मनीष के रूप में हुई है। मनीष का शव गांव के पास नीम के पेड़ से लटका मिला, जबकि निधि का शव उसके घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निधि रविवार सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। जब उसकी मां उसे जगाने के लिए गई, तो उसे पंखे से लटका पाया। वहीं, मनीष का शव घर से कुछ दूरी पर मिला।

प्रेम प्रसंग की चर्चा, शादी को लेकर था विवाद
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, निधि और मनीष के बीच प्रेम संबंध थे। हालांकि मनीष पहले से शादीशुदा था और दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे। बताया जा रहा है कि निधि शादी करना चाहती थी लेकिन परिस्थितियां उनके खिलाफ थीं। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रहे हैं, जबकि पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है। 

पुलिस ने शव कब्जे में लिए
युवक और युवती की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीण घटना को लेकर स्तब्ध हैं और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस की प्राथमिकता: तनाव कम करना और सच्चाई उजागर करना
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू की गहराई से छानबीन की जा रही है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही इस घटना की असली वजह सामने आ सकेगी।

पुलिस जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई 
युवक और युवती की संदिग्ध मौत ने अकोहरी गांव में गहरी चिंता और शोक का माहौल पैदा कर दिया है। प्रेम प्रसंग की चर्चा और सामाजिक दबाव के बीच, यह घटना एक बार फिर समाज में रिश्तों और तनावपूर्ण परिस्थितियों के परिणामों को उजागर करती है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। 

ये भी पढ़े : 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात 

Also Read

हिडन कैमरे वाला चश्मा पहन रामलला की फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वॉचर ने पकड़ा

7 Jan 2025 01:10 AM

अयोध्या अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर : हिडन कैमरे वाला चश्मा पहन रामलला की फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वॉचर ने पकड़ा

रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर मंदिर में प्रवेश कर गया... और पढ़ें