प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने विधायक और सांसद के साथ योगाभ्यास किया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ज्वलंत मुद्दों पर...
Prayagraj News : डिप्टी सीएम ने कहा- हार से फ्रस्ट्रेशन में हैं अखिलेश, उपचुनाव में सभी सीटें जीतेंगे...
Jun 21, 2024 11:59
Jun 21, 2024 11:59
- अखिलेश यादव ऊंचे सपने देख रहे थे, जो नीचे हो गए हैं।
- उपचुनाव में हर सीट पर इस बार कमल खिलाना है।
- उनकी सरकार में अतिक्रमण के खिलाफ हमेशा कार्रवाई होती रही है।
महाकुंभ की तैयारी में कोई कमी ना रहे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर कहा है कि प्रयागराज वासियों ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का सदियों से स्वागत और सत्कार किया है। महाकुंभ की तैयारी में कोई कमी ना रहे, सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है।
अखिलेश के गर्मी वाले बयान पर भड़के केशव
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर अखिलेश यादव के इस बयान पर कि अगर बीजेपी सरकार ने पेड़ कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर लगाए होते तो इस तरह से गर्मी नहीं पड़ती। इसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अभी फ्रस्ट्रेशन में हैं, वह ऊंचे सपने देख रहे थे, जो नीचे हो गए हैं। इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं।
अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा बुलडोजर
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से शुरू हुए बुलडोजर एक्शन पर कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ हमेशा कार्रवाई होती रही है। अगर कहीं पर किसी ने अवैध रूप से कब्जा किया है और लोगों की शिकायत है तो उस पर कार्रवाई की जाती है।
उपचुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी रणनीति यही है कि जहां-जहां उपचुनाव होने हैं, वहां पर कमल खिले। उन्होंने स्वीकार किया कि लोकसभा के चुनाव परिणाम हमारे आशा अनुरूप नहीं रहे। लेकिन, उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि साल 2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव उससे भी शानदार होंगे।
तेजस्वी पर कोई टिप्पणी नहीं
नीट पेपर लीक मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी का नाम आने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस मामले में भी जांच चल रही है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है। क्योंकि इससे लाखों बच्चों की का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई हो कि कोई भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा पाए।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें