फतेहपुर के लिए अच्छी खबर : महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, श्रद्धालु उज्जैन और काशी में कर सकेंगे बाबा के दर्शन 

महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, श्रद्धालु उज्जैन और काशी में कर सकेंगे बाबा के दर्शन 
UPT | सांसद साध्वी निरंजन ज्योति

Mar 05, 2024 13:01

फतेहपुर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब लोग उज्जैन के महाकालेश्वर और काशी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन में आसानी होगी। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन...

Mar 05, 2024 13:01

Short Highlights
  • 33 कृषि फीडरों का लोकार्पण
  • खुशी से झूम उठे श्रद्धालु
Fatehpur News : फतेहपुर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब लोग उज्जैन के महाकालेश्वर और काशी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन में आसानी होगी। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रयास से वाराणसी इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज मिला है। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर और बाबा विश्वनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ा तोहफा है। बांदा और रायबरेली से महाकालेश्वर, बाबा विश्वनाथ जाने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री साध्वी ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। 

33 कृषि फीडरों का लोकार्पण
यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सर्किट हाउस में विद्युत विभाग के संचालित रिविम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) योजना के तहत 33 कृषि फीडरों का लोकार्पण किया। इससे किसानों को बेहतर विद्युत सप्लाई की सुविधा मिलेगी।

ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सांसद ने वाराणसी इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल और बाबा विश्वनाथ दर्शन करने जाने के लिए ट्रेन का मांग कर रहे थे, जो आज पूर्ण हुआ।

Also Read

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुरू कराया पाठ्यक्रमों का रिवीजन, बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी शुरू

22 Dec 2024 08:34 PM

प्रयागराज UPESSC Syllabus Revision : शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुरू कराया पाठ्यक्रमों का रिवीजन, बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आगामी शिक्षक भर्तियों के मद्देनजर परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों का रिवीजन शुरू कर दिया है। आयोग को प्राइमरी से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना है, इसलिए व्यापक स्तर पर पाठ्यक्रम का रिवीजन किया जा रहा है। और पढ़ें