Fatehpur News : पुरानी रंजिश के चलते टेलर मास्टर की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

पुरानी रंजिश के चलते टेलर मास्टर की हत्या, परिवार में मचा कोहराम
UPT | मृतक के परिजन

Apr 22, 2024 14:01

यूपी के फतेहपुर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुरानी रंजिश के चलते टेलर मास्टर की कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी...

Apr 22, 2024 14:01

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुरानी रंजिश के चलते टेलर मास्टर की कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हत्या वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानिए पूरा मामला
वहीं अचानक हुई टेलर मास्टर की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी। बता दें कि फ़तेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कल्यानीपुर गांव के रहने वाले संतोष सोनकर सरैला गांव मे चार सालों से कपड़ा सिलाई की दुकान खोल रखा था। रोज की तरह कल रविवार को देर शाम दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी गांव के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने संतोष सोनकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही अशोक सोनकर अपने साथियों के साथ आया और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गए। जीवित होने की आशंका पर जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्रशासन ने बताया
इस घचना के बारें में थानाध्यक्ष रामकेवल पटेल ने बताया कि पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आरही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा मेला क्षेत्र, स्थायी डेकोरेटिव लाइट्स से सजेगा संगम

22 Nov 2024 10:16 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा मेला क्षेत्र, स्थायी डेकोरेटिव लाइट्स से सजेगा संगम

महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स... और पढ़ें