उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया...
लोकसभा चुनाव 2024 : केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर किया पलटवार
Mar 09, 2024 20:31
Mar 09, 2024 20:31
अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
एक कार्यक्रम में फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ईमानदार आदमी इस तरह की बात कर रहा है, तो हास्यस्यास्पद विषय होगा। इस व्यक्ति ने कहा था कि गाड़ी, बंगला, सिक्योरिटी और कोई अन्य सुविधा नहीं लूंगा। मुझे लग रहा जितने के उनके आवास में पर्दे लगे हैं। उतने में एक गरीब का मकान बन जाता। मुझे लग रहा है की उनके दो-दो मंत्री और एक सांसद क्यों जेल में हैं। अभी पार्टी आई और इतनी लंबी छलांग लगाकर इतना हाई फाई प्रचार कर रही है। वह तो किसी भी स्टेट में चुनाव होता हैं तो प्रचार करने जाते हैं, तो पैसा किसका है। वादा करके अगर मुकरना यदि किसी से सीखना है तो केजरीवाल से सीखें।
अखिलेश यादव पर कसा तंज
इस दौरान एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव द्वारा भाजपा के 10 साले पूरे हो गए और 2024 में इनकी विदाई है वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मुझे लग रहा है की डिंपल की लोकसभा सीट बचा लें तो बहुत बड़ी बात है।
Also Read
22 Dec 2024 08:34 PM
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आगामी शिक्षक भर्तियों के मद्देनजर परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों का रिवीजन शुरू कर दिया है। आयोग को प्राइमरी से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना है, इसलिए व्यापक स्तर पर पाठ्यक्रम का रिवीजन किया जा रहा है। और पढ़ें