Prayagraj News : चकिया तिराहे पर वैन में गैस भरते समय लगी आग, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक

चकिया तिराहे पर वैन में गैस भरते समय लगी आग, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक
UPT | आग लगाने के बाद खाक हुई वैन और गैस सिलेंडर

Dec 01, 2024 16:21

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित चकिया तिराहा के पास रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां दो वैनों में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों वैनों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था, और इसी दौरान सिलेंडर में गैस भरने के कारण आग लग गई।

Dec 01, 2024 16:21

Short Highlights
  • अवैध गैस सिलेंडर का उपयोग बन सकता है दुर्घटना का कारण
  • सिलेंडर से गैस रिसाव होने से आग ने लिया विकराल रूप
Prayagraj News : प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया तिराहा के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रविवार दोपहर चकिया तिराहा क्षेत्र में दो वैन में आग लगने से बड़ा हादसा होने की आशंका थी। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों वैन में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। आग उस समय लगी जब एक वैन में सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। लेकिन लीकेज के कारण उसमें आग लग गई। इससे पास में खड़ी दूसरी वैन भी आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वाहनों में आग लगती देख  फायर स्टेशन को सूचना दी
वाहनों में आग लगती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल लाइन फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की यूनिट और अग्निशमन अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। अग्निशमन विभाग की यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। सबसे पहले उन्होंने वाहनों को अलग किया और उनके गैस सिलेंडरों को हटाया। जिसके बाद उन्हें आग बुझाने में मदद मिली।

एलपीजी सिलेंडर का अवैध उपयोग बना हादसे का कारण
आग लगने का मुख्य कारण अवैध रूप से घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग तथा उसमें गैस भरने के दौरान गैस का रिसाव होना था। जिसमें दोनों वैन जलकर राख हो गईं। अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण आग पर काबू पा लिया गया तथा स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही तथा आवश्यक कार्रवाई की गई।

Also Read

20 से अधिक लड़कियों की शादी बिना दूल्हे के कराई गई, जांच के आदेश

26 Dec 2024 04:06 PM

कौशांबी कौशांबी में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा : 20 से अधिक लड़कियों की शादी बिना दूल्हे के कराई गई, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पिछले महीने आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 से अधिक लड़कियों की शादी बिना ... और पढ़ें