महाकुंभ के लिए तैयार प्रयागराज एयरपोर्ट : 23 से ज्यादा शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट, चौबीस घंटे मिलेगी सुविधा

23 से ज्यादा शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट, चौबीस घंटे मिलेगी सुविधा
UPT | महाकुंभ के लिए तैयार प्रयागराज एयरपोर्ट

Dec 25, 2024 18:09

प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार रात्रिकालीन विमान संचालन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिसे लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अपनी सहमति दे दी है...

Dec 25, 2024 18:09

Prayagraj News : प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार रात्रिकालीन विमान संचालन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिसे लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अपनी सहमति दे दी है। महाकुंभ के दौरान अब यहां 24 घंटे विमानों का आवागमन हो सकेगा। इससे पहले, प्रयागराज एयरपोर्ट पर केवल दिन के समय ही विमानों का संचालन होता था। यह सहमति एटीसी और वायु सेना की संयुक्त योजना के तहत प्राप्त हुई है, जिससे अब रात के समय भी विमान उड़ान भर सकेंगे और लैंड कर सकेंगे।

23 से अधिक शहरों के लिए विमान सुविधा
महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों के संचालन की योजना बनाई गई है। इस दौरान विमानों की संख्या और फेरे 60 से भी अधिक होंगे। इसके साथ ही, विमानन संचालन 24 घंटे उपलब्ध होगा, जिससे दिन और रात दोनों समय विमान लैंड और उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइटिंग भी इंस्टॉल की जा चुकी है, जो कोहरे या रात में भी विमानों के संचालन को सुरक्षित बनाएगी। 



इन कंपनियों ने जारी की समय सारणी
इसके अलावा, चार विमानन कंपनियों ने अपने विमानों की समय सारणी जारी की है। स्पाइसजेट ने अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि इंडिगो ने दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर और चेन्नई के लिए उड़ानें उपलब्ध कराई हैं। एलाइंस एयर ने कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और बिलासपुर के लिए उड़ानें उपलब्ध कराई हैं, जिनकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। 

इन शहरों के लिए मिलेगी सुविधा
महाकुंभ के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या और गोरखपुर जैसे शहरों से हर दिन उड़ानों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ के दौरान जो भी विमानन कंपनियां उड़ानें देने का प्रस्ताव रखें, उन्हें शीघ्र स्वीकृति दी जाए।

10 जनवरी से तिगुनी होंगी उड़ानें
10 जनवरी से प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में प्रयागराज एयरपोर्ट से केवल आठ शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर शामिल हैं। आगामी 10 जनवरी से इन उड़ानों की संख्या में काफी वृद्धि होने वाली है, जिससे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आवागमन में और अधिक सहूलियत होगी।

एक साथ खड़े हो सकेंगे 15 विमान
इस विस्तार के साथ एयरपोर्ट की पार्किंग क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। 13 जनवरी से चार राज्यों के 11 एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट का विस्तार 175 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और 31 दिसंबर तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट की नई क्षमता के तहत अब 15 विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे और 400 कारों की पार्किंग क्षमता भी उपलब्ध होगी।

सेना का मिलेगा पूर्ण सहयोग
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता विंग कमांडर समीर गंगखेडकर ने बताया कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने वाले हैं और इस दौरान सेना का पूर्ण सहयोग रहेगा। एटीसी द्वारा 24 घंटे विमानों के संचालन की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा और अधिक सुगम हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 : नए रूप में नजर आएगा महर्षि दुर्वासा का प्राचीन आश्रम...जिनके श्राप के कारण हुआ था समुद्र मंथन

Also Read

फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी,  कान्हा श्याम के महाप्रबंधक ने दर्ज कराया केस

26 Dec 2024 05:36 PM

प्रयागराज महाकुंभ में होटल बुकिंग से सावधान : फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी, कान्हा श्याम के महाप्रबंधक ने दर्ज कराया केस

महाकुंभ के दौरान शहर के प्रसिद्ध होटलों में बुकिंग के नाम पर पर्यटकों को ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में होटल कान्हा श्याम के नाम से चल रही एक फर्जी वेबसाइट के बारे में साइबर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है... और पढ़ें