योगी सरकार महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा और सुरक्षित आयोजन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार दुनिया के सबसे बड़े...
Maha Kumbh 2025 : महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, 24 घंटे करेगा पानी में निगरानी
Dec 25, 2024 17:32
Dec 25, 2024 17:32
पानी में 100 मीटर तक काम कर सकता है यह ड्रोन
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के पूर्वी जोन प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को महाकुम्भ के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए अंडर वॉटर ड्रोन को लॉन्च किया। इस ड्रोन की खासियत है कि यह पानी के अंदर 100 मीटर तक काम कर सकता है और इसकी रेंज असीमित है। डॉ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि यह ड्रोन किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की पहचान कर, तुरंत रिपोर्ट ट्रिपल सी तक पहुंचाएगा। जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह ड्रोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और किसी भी आपात स्थिति में सटीक जानकारी प्रदान करेगा।
700 नावों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे जवान
महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर काम कर रही हैं। सुरक्षा के लिए एक विशेष रणनीति बनाई गई है। जिसमें प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। 700 झंडे लगी नावों पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रिमोट लाइफ बॉय तैनात किए जा रहे हैं। ये लाइफ बॉय पलक झपकते ही किसी भी स्थान पर पहुंचने में सक्षम होंगे और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की क्षमता रखते हैं।
Also Read
26 Dec 2024 04:16 PM
प्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र में भाजपा प्रीतम नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया। घटना के बाद नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया। और पढ़ें