बमबाज गुडडू मुस्लिम फरार चल रहा है। उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से गुड्डू मुस्लिम का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार है।
उमेश पाल हत्याकांड : बमबाज गुडडू मुस्लिम का मकान कुर्क, माफिया अतीक अहमद का है करीबी
Dec 26, 2023 16:17
Dec 26, 2023 16:17
पांच का इनाम है गुड्डू मुस्लिम पर
बमबाज गुडडू मुस्लिम फरार चल रहा है। उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से गुड्डू मुस्लिम का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार है। धूमनगंज थाना पुलिस ने एससी-एसटी कोर्ट से पहले ही धारा-82 सीआरपीसी का नोटिस इश्यू कराकर गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित कर दिया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव व जोनल अधिकारी अजय कुमार के आदेश के बाद पुलिस ताला तोड़कर मंगलवार को घर में दाखिल हुई। यह मकान खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया चक निरातुल के बेहनाना टोला में गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीवी के नाम पर है। अवैध निर्माण के नाम पर यह मकान पीडीए ने पहले से सील कर रखी थी। अब धारा 83 सीआरपीसी के तहत गुड्डू मुस्लिम के मकान को कुर्क किया जा रहा है।
Also Read
18 Jan 2025 10:50 PM
जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुंडा और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्तीकरण के लिए एक अहम फरमान जारी किया है... और पढ़ें