Prayagraj News : संगम नगरी में श्रद्धा से मनाई हनुमान जयंती, जानिए यहां के बजरंग बली का महत्व...

संगम नगरी में श्रद्धा से मनाई हनुमान जयंती, जानिए यहां के बजरंग बली का महत्व...
UPT | लेटे हुए हनुमान मंदिर

Apr 23, 2024 12:47

हमारे देश में अनेक मंदिर हैं, जिनकी अलग-अलग मान्यताएं हैं।लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यूपी की धर्म नगरी कहे जाने वाले इलाहाबाद में संगम किनारे हनुमान जी का बहुत ही अनोखा मंदिर है। जहां पर...

Apr 23, 2024 12:47

Short Highlights
  • माता जानकी ने कहा था कि हनुमान जी के दर्शन से मिलेगा संगम स्नान का फल। 
  • हनुमान जी इस मूर्ति को प्रयाग का कोतवाल होने का दर्जा भी मिल चुका है।
Prayagraj News : हमारे देश में अनेक मंदिर हैं, जिनकी अलग-अलग मान्यताएं हैं।लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यूपी की धर्म नगरी कहे जाने वाले इलाहाबाद में संगम किनारे हनुमान जी का बहुत ही अनोखा मंदिर है। जहां पर उनकी लेटी हुई प्रतिमा की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी के दर्शन से ही पूरा हो जाता है।

मूर्ति से जुड़ी है पुनर्जन्म की कहानी
कहा जाता है कि हनुमान जी इस मूर्ति के पीछे उनके पुनर्जन्म की कहानी जुड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार, जब लंका जीतने के बाद बजरंग बली अपार कष्ट से पीड़ित होकर मरणासन्न अवस्था मे पहुंच गए थे, तब मां जानकी ने इसी जगह पर उन्हें अपना सिन्दूर देकर नया जीवन और हमेशा आरोग्य और चिरायु रहने का आशीर्वाद दिया था।

दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
इलाहाबाद में संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है। ऐसी मान्यता है कि इस प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले हनुमान मंदिर में आज के दिन बजरंग बली का दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरी होती हैं। मंदिर के महंत बलबीर गिरि महाराज का कहना है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को तेल औऱ सिंदूर चढ़ाने से सभी तरह का बाधाओं औऱ भय से मुक्ति मिलती है।

सुबह से ही लगी भक्तों की भीड़
आज के दिन किसी भी प्रतिष्ठित मंदिर में बजरंग बली के दर्शन करने से ही भक्तों का कल्याण होता है। यही कारण है कि सुबह से ही लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के लिये संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं। संगम किनारे लेटे हनुमान जी को बड़े हनुमान जी भी कहा जाता है। हनुमान जयंती के दिन लेटे हनुमान जी का दर्शन करने के लिये भोर से ही लोगों की लाइन लग जाती है। आज के दिन लेटे हनुमान मंदिर में विशेष श्रृंगार के साथ ही भव्य आरती की जायेगी। इसके अलावा बजरंग बली को छप्पन भोग का भी प्रसाद चढ़ाया जायेगा। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पवनसुत का दर्शन करने मात्र से ही सभी तरह के कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

Also Read

4 आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी के खिलाफ आवाज उठाने पर किया हमला

1 Nov 2024 07:51 PM

फतेहपुर फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड : 4 आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी के खिलाफ आवाज उठाने पर किया हमला

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया... और पढ़ें