संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से संगम दर्शन कराने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए यमुना तट से संगम के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे। इसके लिए यमुना तट पर बोट क्लब के पास...
Prayagraj News : महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से संगम दर्शन, इन जगहों को आसमान से निहारेंगे श्रद्धालु...
Jun 26, 2024 16:02
Jun 26, 2024 16:02
- 2019 में सरकार ने योजना बनाई थी, पांच करोड़ के बजट को मंजूरी दी थी।
- रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक विकास के साथ राजस्व में वृद्धि होगी।
श्रद्धालुओं आसानी से कर सकेंगे संगम दर्शन
संगम नगरी में महाकुंभ के दौरान देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इनकी सुख सुविधा के लिए इस बार कुंभ में सरकार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए कई स्थानों पर हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। हेलीपैड में तीन हेलीकॉप्टर की एक साथ लैंडिंग हो सकेगी और तीनों साथ में उड़ान भी भर सकेंगे। यहां से श्रद्धालु संगम के अलावा अक्षयवट, सरस्वती कूप और समुद्र कूप का हवाई दर्शन कर सकेंगे। हेलीपोर्ट पर वेटिंग हॉल, टिकट विंडो और फायर टेंडर की सुविधा होगी। इसके लिए एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी। पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर अनुभव
देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को संगम की हवाई सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर दर्शन योजना महाकुंभ से पहले शुरू कराने की तैयारी है। इसके लिए झूंसी थाने के पीछे आवास विकास की जमीन पर और अरैल में त्रिवेणी पुष्प के पास अस्थायी हेलीपैड बनाया जाएगा। प्रयागराज में हेलीपोर्ट की सुविधा से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव होगा। इससे
सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक विकास के साथ राजस्व में वृद्धि होगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें