Prayagraj News : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट ने जारी  किया नोटिस
UPT | Prayagraj News

Jan 31, 2024 15:30

ज्ञानवापी मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वजूखाने का सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। जिसके साथ ही मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी सहित अन्य विपक्षियों को नोटिस जारी किया है

Jan 31, 2024 15:30

Prayagraj News : ज्ञानवापी मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वजूखाने का सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। जिसके साथ ही मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी सहित अन्य विपक्षियों को नोटिस जारी किया है। वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वजू खाने का एएसआई से वैज्ञानिक सर्वेक्षण का मुद्दा विचारणीय माना है। यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई। 
 

एएसआई से वजू खाने के सर्वे की मांग
हिंदू पक्ष की ओर से याची के वकील सौरभ तिवारी ने बताया कि वाराणसी की अदालत में श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी का केस राखी सिंह की तरफ से दाखिल किया गया था। जिस पर राखी सिंह की ओर से पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गई थी। जिस याचिका में कहा गया है, कि श्रृंगार गौरी केस का निपटारा होने के लिए वजू खाने का भी सर्वे कराया जाना बेहद जरूरी है। बताया कि दाखिल याचिका के अनुसार एएसआई ने जिस तरह से विवादित परिसर के बाकी हिस्सों का सर्वेक्षण किया है, उसी तरह एएसआई से वजूखाने का भी सर्वे किए जाने की मांग की गई है। जिसमें दलील दी गई है, कि वजू खाने के सर्वे से 15 अगस्त 1947 को जो स्थिति थी, उसका सही-सही पता चलेगा। 

शिवलिंग होने का दावा
बताया गया कि शिवलिंग मिलने के दावे के बाद वाराणसी के सिविल जज के आदेश पर वजू खाने को साल 2022 के मई महीने में सील कर दिया गया था। वहीं इस मामले में जिला जज द्वारा पिछले साल दिए गए अपने फैसले में वजू खाने का सर्वे कराए जाने का आदेश देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद याचिका के जरिए वाराणसी के जिला जज की कोर्ट के 21 अक्टूबर 2023 के फैसले को चुनौती दी गई है। इस मामले में याची राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है।

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें