Prayagraj News : माफिया अशरफ की कुर्क जमीन पर अवैध कब्जा, हो गई प्लाटिंग, बन गए मकान...

माफिया अशरफ की कुर्क जमीन पर अवैध कब्जा, हो गई प्लाटिंग, बन गए मकान...
UPT | अशरफ और अतीक का फाइल फोटो।

Jul 11, 2024 15:25

प्रयागराज में माफिया अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की कुर्क की गई जमीन पर दोबारा कब्जा कर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है।यही नहीं, इस जमीन पर मकान भी बना लिए गए हैं। मकान...

Jul 11, 2024 15:25

Short Highlights
  • अशरफ की जमीन 2008 में गैंगटर में कुर्क कर ली गई थी। 
  • पुलिस ने दो जमीनों को कुर्क किया था, उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
Prayagraj News : प्रयागराज में माफिया अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की कुर्क की गई जमीन पर दोबारा कब्जा कर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है।यही नहीं, इस जमीन पर मकान भी बना लिए गए हैं। मकान निर्माण के मामले का शासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में जिले के आला अफसरों को एक पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि प्रकरण की विस्तृत जांच कर जल्द से जल्द आख्या प्रस्तुत की जाए।

साल 2008 में कुर्क हुई ​थी जमीन
पिछले हफ्ते यह मामला सामने आया था। इसके बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। प्रकरण यह है कि माफिया अशरफ की 2008 में एयरपोर्ट क्षेत्र में शाहा उर्फ पीपलगांव में स्थित गैंगस्टर एक्ट में कुर्क जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया। उस पर दो मकानों का निर्माण कराने के साथ ही प्लॉटिंग भी कर दी। गौरतलब है कि पुलिस ने दो जमीनों को कुर्क किया था, जिनमें से एक के बारे में पिछले दिनों यह जानकारी सामने आई कि उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Also Read

समुद्र मंथन के बाद सर्पराज  ने यहां किया विश्राम, महाकुंभ में होगा आकर्षण का केंद्र

11 Dec 2024 01:37 PM

प्रयागराज प्राचीन पौराणिक कथाओं का साक्षी नागवासुकी मंदिर : समुद्र मंथन के बाद सर्पराज ने यहां किया विश्राम, महाकुंभ में होगा आकर्षण का केंद्र

 प्रयागराज के पौराणिक मंदिरों में नागवासुकी मंदिर का एक महत्वपूर्ण स्थान है। सनातन धर्म में नागों या सर्पों की पूजा का प्रचलन बहुत प्राचीन काल से है... और पढ़ें