2024 का साल प्रयागराज में आपराधिक घटनाओं के लिहाज से काफी चर्चा में रहा। इस वर्ष कई ऐसे अपराध हुए जिन्होंने समाज को झकझोर कर रख दिया।
2024 में रिश्ते हुए तार-तार : आपराधिक घटनाओं के लिहाज से प्रयागराज खूब चर्चा में रहा
Dec 31, 2024 22:02
Dec 31, 2024 22:02
बेटे ने किया मां कत्ल
करेली के नयापुरवा इलाके में 21 जुलाई को सुभद्रा (54) की हत्या और लूट की घटना ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया। सुभद्रा अपने किराये के मकान में रहती थीं, जहां उनकी हत्या कर 15 लाख रुपये नकद और पांच लाख के गहने लूट लिए गए। शुरुआती जांच में पुलिस ने शक के दायरे में घूम-घूमकर चंदा मांगने वाले दो युवकों को लिया, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, सुभद्रा के बेटे सचिन पाल पर पुलिस का शक गहराता गया। आखिरकार पुलिस ने सचिन को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने वाला सच कबूल किया। सचिन ने बताया कि वह अपनी मां के लगातार तानों से परेशान था और गुस्से में आकर उसने खल के बट्टे से उनकी हत्या कर दी। इस वारदात ने न केवल मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार किया, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।
पैसों के लालच में भतीजे ने किया फूफा का कत्ल
करेली के सावित्री गार्डन के पास रहने वाले लोको पायलट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव (62) की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। 21 अगस्त को उनका शव घर के भीतर बिस्तर पर अधजली अवस्था में पाया गया। शुरुआत में ऐसा प्रतीत हुआ कि करंट लगने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगी और यह एक हादसा था। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, यह मामला पूरी तरह से बदल गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया गया, लेकिन इसके साथ ही पुलिस को उनके बैंक खाते से 5.5 लाख रुपये की निकासी का सुराग मिला। जांच के दौरान शक की सुई परिवार के अंदर ही घूमने लगी। जल्द ही मृतक के भतीजे आदित्य (18) को हिरासत में लिया गया। सख्त पूछताछ के बाद उसने सच्चाई उगल दी। आदित्य ने स्वीकार किया कि उसने पैसों के लालच में अपने चाचा की हत्या की योजना बनाई थी। उसने उन्हें करंट लगाकर मार डाला और घटना को हादसे का रूप देने के लिए शॉर्ट सर्किट का नाटक रच दिया। इसके बाद उसने उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली।
पिता ने की 2 मासूम बच्चियों की हत्या,खुद फांसी पर झूला
धूमनगंज के रम्मन का पूरा इलाके में 8 सितंबर को एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इलेक्ट्रीशियन मनीष उर्फ लल्ला, जो अपनी पत्नी संगीता और दो मासूम बेटियों, नैंसी (5) और खुशबू (3) के साथ किराये के मकान में रहता था, ने अपनी बेटियों की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को फंदे से लटकाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस हृदयविदारक घटना का खुलासा तब हुआ जब पत्नी संगीता बाजार से घर लौटी। घर का मंजर देख वह बदहवास हो गई और पड़ोसियों को बुलाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को इस त्रासदी का कारण बताया गया। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि तनावपूर्ण पारिवारिक परिस्थितियां किस हद तक भयानक परिणाम दे सकती हैं।
फूफा और चचेरे भाई ने किया रिश्तों को शर्मसार, भतीजी से बनाया संबंध
होलागढ़ के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय किशोरी प्रयागराज के शिवकुटी में अपने मामा घर रहकर पढ़ाई करती थी। इस बीच वह गर्भवती हो गई। 11 दिसंबर को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जांच में पता चला कि किशोरी संग उसके फूफा ने ही घिनौनी हरकत की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी तरह कालिंदीपुरम में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया गया। पेट में तकलीफ होने पर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। धूमनगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। जांच में पता चला कि बच्ची के चचेरे भाई ने घटना को अंजाम दिया है। मामला तूल पकड़ा तो आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा गया।
Also Read
5 Jan 2025 02:37 PM
महाकुंभ में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए सरकार ने एक देश-एक कार्ड योजना लागू की है, जिसके तहत किसी भी राज्य का राशन कार्ड हो, उन्हें मेला क्षेत्र में राशन मिलेगा। इस योजना के तहत कार्डधारक आंशिक रूप से भी राशन ले सकेंगे, जिससे उन्हें राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। और पढ़ें