प्रयागराज महाकुंभ में आध्यात्मिकता और परंपराओं के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मकर संक्रांति के स्नान के बाद जल संरक्षण पर चर्चा के लिए कई सामाजिक और पर्यावरणीय संस्थाएं शामिल होंगी, जिसमें बुंदेलखंड की जल सहेलियां भी अपने अनुभव साझा करेंगी।
महाकुंभ में बुंदेलखंड की जल सहेलियां साझा करेंगी अनुभव : पानी बचाने के क्षेत्र में ख्याति हासिल संगठनों के साथ करेंगी भागीदारी
Jan 06, 2025 16:07
Jan 06, 2025 16:07
- बुंदेलखंड की जल सहेलियों की प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में कर चुके हैं सराहना
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल सहेलियों को उनके योगदान के लिए कर चुके हैं सम्मानित
मन की बात में हो चुकी प्रशंसा
जल संरक्षण के क्षेत्र में समूह बनाकर कार्य कर रहीं जल सहेलियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में सराहना कर चुके हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में इनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन जल सहेलियों को सम्मानित कर चुके हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन जल सहेलियों ने जल संरक्षण और जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किए हैं।
मकर संक्रांति स्नान के बाद महाकुंभ में जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा
महाकुंभ में जल संरक्षण पर होने वाली चर्चा में एक ओर ये महिलाएं अपने अनुभव साझा करेंगी तो दूसरी ओर देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे प्रयासों से भी अवगत होंगी। अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के स्नान के बाद महाकुंभ में जल संरक्षण पर चर्चा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोग अपने अनुभव साझा करेंगे। बुंदेलखंड की जल सहेलियां भी इसमें हिस्सा लेने महाकुंभ पहुंचेंगी।
ये भी पढ़े : UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक
Also Read
7 Jan 2025 08:19 PM
महाकुम्भ 2025 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण (IPS) के नेतृत्व में मुख्य स्नान पर्व से पहले सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। और पढ़ें