महाकुंभ के बीच JEE मेन परीक्षा : प्रयागराज के नो व्हीकल जोन से छात्रों को केंद्र तक पहुंचने की चिंता, एनटीए से मदद की मांग

प्रयागराज के नो व्हीकल जोन से छात्रों को केंद्र तक पहुंचने की चिंता, एनटीए से मदद की मांग
UPT | Symbolic Photo

Jan 18, 2025 16:51

प्रयागराज प्रशासन ने कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया है। इस निर्णय से जेईई मेन के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

Jan 18, 2025 16:51

Prayagraj News : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा 2025 में एक बड़ी चुनौती सामने आई है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण परीक्षार्थियों के समक्ष परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। विशेष रूप से 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों में अधिक चिंता है, क्योंकि इसी दिन मौनी अमावस्या का महास्नान भी निर्धारित है।

परीक्षा केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती
प्रयागराज प्रशासन ने कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया है। इस निर्णय से जेईई मेन के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती बन गया है। परीक्षा का पहला चरण 22 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें पेपर 1 की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की जाएंगी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को होगी।

छात्रों ने एनटीए से लगाई गुहार
इस समस्या को लेकर कई छात्रों ने एनटीए से गुहार लगाई है। प्रयागराज के एक परीक्षार्थी आलोक अग्रवाल ने एनटीए को पत्र लिखकर या तो परीक्षा तिथि में परिवर्तन या विशेष यातायात व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं के आने से शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होगी।  ऐसे में या तो परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए या स्थानीय प्रशासन द्वारा छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।”हालांकि अब तक एनटीए की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अभिभावकों ने भी जताई चिंता 
स्थानीय शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि एनटीए को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए या तो प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों को स्थानांतरित किया जाए या फिर परीक्षार्थियों के लिए विशेष परिवहन की व्यवस्था की जाए। कई अभिभावकों ने भी चिंता जताई है कि यदि समय पर उचित समाधान नहीं निकाला गया तो उनके बच्चों का एक वर्ष बर्बाद हो सकता है।

Also Read

गुलशन यादव की अवैध संपत्ति जब्त, थानेदारों को मिली चेतावनी

18 Jan 2025 10:50 PM

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ एसपी ने गुंडा माफिया पर की कड़ी कार्रवाई : गुलशन यादव की अवैध संपत्ति जब्त, थानेदारों को मिली चेतावनी

जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुंडा और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्तीकरण के लिए एक अहम फरमान जारी किया है... और पढ़ें