महाकुंभ में आए कबूतर वाले बाबा : 9 साल से बैठा है सिर पर, पीता है बिसलरी का पानी, सिर्फ इस काम के लिए उतरता है नीचे

9 साल से बैठा है सिर पर, पीता है बिसलरी का पानी, सिर्फ इस काम के लिए उतरता है नीचे
UPT | कबूतर वाले बाबा

Jan 18, 2025 14:26

'कबूतर वाले बाबा' कह रहे हैं. क्योंकि वह पिछले 9 सालों से अपने सिर पर कबूतर लेकर घूम रहे हैं. कुंभ पहुंचने वालों लोगों में से जो भी बाबा को और उनके सिर पर बैठे कबूतर को देखता है तो रुके बिना रह नहीं पाता है...

Jan 18, 2025 14:26

Prayagraj News: महाकुंभ प्रयागराज में इन दिनों आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, देश ही नहीं दुनिया के कोने कोने से लोग आ रहे हैं। साधु संतो का जमावड़ा लगा हुआ है। हर दिन कोई न कोई विचित्र और अद्भुत बाबा देखने को मिल रहे हैं जो शायद इससे पहले किसी नहीं देखा होगा। इन्हीं में से एक और बाबा छाए हुए हैं जो कबूतर वाले बाबा के नाम से सुर्खियां बटोर रहे हैं 

लोग इन्हें प्यार से 'कबूतर वाले बाबा' कह रहे हैं. क्योंकि वह पिछले 9 सालों से अपने सिर पर कबूतर लेकर घूम रहे हैं. कुंभ पहुंचने वालों लोगों में से जो भी बाबा को और उनके सिर पर बैठे कबूतर को देखता है तो रुके बिना रह नहीं पाता है। यह कबूतर पिछले 9 वर्षों से लगातार बाबा के साथ रहता है और उनके सिर पर बैठा रहता है। चाहे खाना हो या सोना, हर गतिविधि के दौरान यह कबूतर बाबा का साथ नहीं छोड़ता।

लग्जरी लाइफ जीता है कबूतर
अनोखे बाबा का  कबूतर हमेशा उनके साथ रहता है उसी दिनचर्या किसी आम पक्षी की तरह नहीं है वो भी फैशनेबल है. वह दिन में दो बार भोजन करता है. इसके बाद ‘बिसलेरी’ का पानी पीता है. बाबा ने बताया कि कबूतर सादा पानी नहीं पीता कबूतर केवल काजू, बादाम और पिस्ता खाता है. इसके लिए ये चीजें हमेशा तैयार रखी जाती हैं. इसे बच्चे की तरह मुंह में खिलाना पड़ता है. 

सोशल मीडिया में छाए हुए हैं
बाबा का मानना है कि कबूतर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है, जो सभी जीवधारियों के प्रति करुणा और दया का संदेश देता है। उनका कहना है कि जीवित प्राणियों की सेवा सर्वोच्च कर्तव्य है और इसी भावना से वे इस कबूतर के साथ अपना रिश्ता निभा रहे हैं। बाबा के अनुसार सभी जीवधारियों की देखभाल करना और उनके प्रति दया रखना हमारी जिम्मेदारी है। उनका यह अनूठा संदेश सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जहां लोग उनके और उनके कबूतर के अटूट रिश्ते की चर्चा कर रहे हैं।

 

Also Read

गुलशन यादव की अवैध संपत्ति जब्त, थानेदारों को मिली चेतावनी

18 Jan 2025 10:50 PM

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ एसपी ने गुंडा माफिया पर की कड़ी कार्रवाई : गुलशन यादव की अवैध संपत्ति जब्त, थानेदारों को मिली चेतावनी

जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुंडा और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्तीकरण के लिए एक अहम फरमान जारी किया है... और पढ़ें