लोकसभा चुनाव के बाद कौशांबी सीट से जीतने वाले सपा विधायक पुष्पेंद्र सरोज की एक तस्वीर सामने आई है जिसने कई अटकलों पर विराम लगा दिया है। तस्वीर में बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज नजर आ रहे हैं...
राजा भैया ने किया सपा का समर्थन ! : पुष्पेंद्र सरोज ने की कुंडा विधायक से मुलाकात, सामने आई दोनों की तस्वीर
Jun 07, 2024 13:55
Jun 07, 2024 13:55
समर्थन से किया था इनकार
बता दें कि राजा भैया और पुष्पेंद्र सरोज की मुलाकात के बाद जो तस्वीर सामने आई है, इसने सियासी गलियारों में गर्मी को बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि राजा भैया ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। ऐसा माना जाता है कि प्रतापगढ़ में सरकार किसी की भी हो लेकिन हुकुमत राजा भैया की चलती है। यहां से राजा भैया जिस पार्टी को समर्थन देते हैं, वहीं जीत हासिल करती है। इस बार राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से मना कर दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
मिली जानकारी के मुताबिक राजा भैया और पुष्पेंद्र सरोज के बीच करीब आधे घंटे तक बातें हुई। मुलाकात के बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो को जनसत्ता दल के सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'आज राजभवन बेंती (कुंडा) में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज।'
अमित शाह ने मांगा था समर्थन
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजा भैया से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने राजा भैया से बीजेपी का समर्थन करने की मांग रखी थी। कुंडा विधायक ने इस प्रस्ताव को अपने समर्थकों के बीच रखा और फैसला उन पर छोड़ दिया। राजा भैया ने कहा कि वह किसी को समर्थन नहीं कर रहे हैं। लेकिन मेरे समर्थक जिसे चाहें समर्थन कर सकते हैं। लेकिन चुनाव के दौरान ज्यादातर समर्थक सपा उम्मीदवार के साथ नजर आए थे।
Also Read
22 Nov 2024 02:41 PM
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें