कौशांबी जिले में एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर ठाणे में हुए हत्या के मामले के आरोपी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। इस हत्या में शामिल उसके दो साथी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 21 दिसंबर को हुई इस वारदात में सोनू और उसके साथियों ने (ज्वेलर्स) दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई : मुंबई में ज्वेलर्स की हत्या कर फरार हुआ आरोपी कौशांबी में गिरफ्तार
Jan 03, 2025 16:32
Jan 03, 2025 16:32
हत्याकांड का खुलासा
एसटीएफ के उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के बंधवा रजवर गांव निवासी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू और उसके अन्य साथी 21 दिसंबर की रात को ठाणे के शाहपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी सोनू और उसके साथियों अंकित यादव उर्फ शिन्टू, जो महमदपुर थाना कोखराज के निवासी हैं और फैजान, जो सिरियाकला थाना चरवा के निवासी हैं, फरार हो गए थे।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
ठाणे पुलिस ने आरोपियों की पहचान के बाद एसटीएफ टीम के साथ मिलकर उनकी गिरफ्तारी के लिए काम शुरू किया। 1 जनवरी 2024 को लगभग शाम 4 बजे एसटीएफ की टीम ने मंझनपुर में दबिश देकर शशांक मिश्रा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, हत्या के समय सोनू के साथ अंकित यादव और फैजान थे, जो घटना के बाद फरार हो गए थे।
फैजान ने बनाई थी लूट की योजना
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि फैजान ने ही इस लूट की योजना बनाई थी और जनवरी 2024 से ही दिनेश चौधरी के आभूषण व्यापार की रेकी की जा रही थी। इस वारदात में शामिल होने के कारण सोनू पर पहले से ही मंझनपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फरार आरोपी पर कार्रवाई जारी
वहीं, पुलिस अब फरार आरोपियों अंकित यादव और फैजान की तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
Also Read
5 Jan 2025 04:55 PM
महाकुंभ 2025 को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने जरूरी कदम उठाए हैं। रेलवे ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। और पढ़ें