भारतीय रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। ये ट्रेनें महाकुंभ के तीर्थयात्रियों के लिए 9 जनवरी से 23 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी...
महाकुंभ के लिए रेलवे की सौगात : चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
Jan 05, 2025 17:11
Jan 05, 2025 17:11
भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही ट्रेन
रेलवे द्वारा जारी की गई ये विशेष ट्रेनें महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं, ताकि यात्री आसानी से और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। यह कदम यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम बनाने में सहायक होगा और महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करेगा।
बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524): रेलवे ने बठिंडा-फाफामऊ मार्ग पर विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन बठिंडा से सुबह 4:30 बजे शुरू होकर सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर यह सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का मार्ग रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली सहित प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा।
अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): अंब अंदौरा से फाफामऊ के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को रवाना होगी। अंब अंदौरा से यह ट्रेन रात 10:05 बजे चलकर सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से वापसी में ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661): अमृतसर और फाफामऊ के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को रवाना होगी। अमृतसर से यह ट्रेन रात 8:10 बजे शुरू होगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर यह रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली से होकर गुजरेगा।
फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): फिरोजपुर और फाफामऊ के बीच विशेष ट्रेन सेवा भी शुरू की जाएगी। ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी, और वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को रवाना होगी। फिरोजपुर से यह ट्रेन दोपहर 1:25 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर रात 9:10 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से वापसी में यह ट्रेन शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ट्रेन का मार्ग मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों से होकर जाएगा।
ये भी पढ़ें- भारत का पहला बीटा किड : नए जेनरेशन के पहले बच्चे ने कहां लिया जन्म, जानिये क्या रखा गया नाम
Also Read
6 Jan 2025 04:06 PM
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगी का शिकार एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। ठगों ने युवती को कॉल करके 42 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा दिया और फिर उससे डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। और पढ़ें