Kaushambi News : खड़े ट्रक से भिड़ा ट्रेलर, लाखों की शराब सड़क पर बिखरी, जानें कैसे हुआ हादसा...

खड़े ट्रक से भिड़ा ट्रेलर, लाखों की शराब सड़क पर बिखरी, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | हादसे के बाद सड़क पर बिखरीं शराब की बोतलें।

May 17, 2024 12:59

कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में सुबह सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर भिड़ गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना...

May 17, 2024 12:59

Short Highlights
  • शराब लदे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ गया। 
  • हादसे में ट्रेलर चालक घायल, लोगों ने उसे बाहर निकाला। 

 

Kaushambi News : कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में सुबह सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर भिड़ गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। ट्रेलर में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया और उसे इलाज के लिए मूरतगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में ट्रक में लदी 3000 पेटी शराब सड़क पर बिखर गई। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रोहित श्रीवास्तव की शराब कानपुर से ट्रक में लादकर चालक प्रयागराज जा रहा था। कोखराज थाना क्षेत्र के रामजी होटल के पास पहुंचकर चालक ने ट्रक सड़क पर खड़ी कर दी और होटल में चाय पीने चला गया। पीछे से ट्रेलर आ रहा था। सड़क पर खड़े ट्रक को उसने ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सामने से दूसरा ट्रक आ जाने के चलते ट्रेलर चालक शराब लदे ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाया और उसमें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रेलर चालक को बाहर निकाला। मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गयी। घायल ट्रेलर चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Also Read

मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी समेत 19 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश... 

1 Jul 2024 10:52 AM

प्रयागराज Prayagraj News : मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी समेत 19 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश... 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार देर रात से ही कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा था कि देश के अधिकतर राज्यों तक मानसून पहुंच चुका है। जिसको लेकर... और पढ़ें