मायावती ने पेपर लीक पर जताई चिंता : भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले को बताया बेहद गंभीर , कहा- इसे रोकने के लिए सख्त कदम जरूरी

भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले को बताया बेहद गंभीर , कहा- इसे रोकने के लिए सख्त कदम जरूरी
UPT | मायवती

Jul 01, 2024 11:58

बसपा सुप्रीमो मायवती ने एक्स पर लिखा-"देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की पवित्रता के साथ ही वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है...

Jul 01, 2024 11:58

Short Highlights
  • नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर पोस्ट किया
  • परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है-माया
  • परीक्षाओं को लेकर लोगों में बेचैनी बनी है-मायावती
  • इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम आवश्यक-मायावती
Lucknow News : नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर देश में सियासी हलचल तेज है, इस मामले को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर चिंता जताई है। 
  चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायवती ने एक्स पर लिखा-"देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की पवित्रता के साथ ही वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक, जिसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी"



रोकथाम के लिए सख्त कदम आवश्यक
आगे उन्होंने कहा कि, 'वैसे आल इण्डिया ही नहीं बल्कि यूपी समेत राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला भी अति-गंभीर, दुःखद व चिन्तनीय। इन समस्याओं के प्रति किसी प्रकार की सरकारी लापरवाही और न ही राजनीति उचित बल्कि इसकी रोकथाम के लिए सख़्त कदम आवश्यक है'।

ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव का जन्मदिन : 51 साल के हुए पूर्व सीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

अखिलेश को दी जन्मदिन की बधाई
साथ ही मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा कि, 'समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सांसद श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके लम्बी उम्र की शुभकामनायें। उनके परिवार वालों को भी इस अवसर की दिली मुबारकबाद।'

Also Read

पेंशनर की मौत के बाद खाते से रकम निकाली तो होगी वसूली, शासन ने जारी किया आदेश

3 Jul 2024 08:00 AM

लखनऊ यूपी सरकार का बड़ा फैसला : पेंशनर की मौत के बाद खाते से रकम निकाली तो होगी वसूली, शासन ने जारी किया आदेश

शासन ने पेंशन प्राधिकार पत्र में संशोधन किया है। इस संबंध में पेंशन निदेशालय को शासनादेश जारी किया गया है। कोषागार से पेंशन लेने वाले पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर साल में एक बार जीवित प्रमाणपत्र दाखिल करते हैं। और पढ़ें