Mahakumbh-2025 : महाकुंभ पर खालिस्तानी हमले की दी गई धमकी, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने कहा-सुरक्षा के हाइटेक इंतजाम

महाकुंभ पर खालिस्तानी हमले की दी गई धमकी, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने कहा-सुरक्षा के हाइटेक इंतजाम
UPT | एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश

Dec 24, 2024 19:25

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसकी सुरक्षा का जिम्मा खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने ले लिया है।

Dec 24, 2024 19:25

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यह सतर्कता तब और बढ़ गई जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, जो सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन का प्रमुख है, ने एक वीडियो संदेश जारी कर महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी।
 
पन्नू की धमकी और महाकुंभ पर आतंक का साया 
सोमवार को यूपी के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद पन्नू ने अमेरिका से वीडियो जारी कर कहा कि वह इस घटना का बदला महाकुंभ-2025 में लेगा। उसने इस आयोजन को "हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ" बनाने और तीन शाही स्नानों (14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को अंतिम शाही स्नान) को निशाना बनाने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए आपत्तिजनक बातें कही हैं।
 
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की प्रतिक्रिया और सुरक्षा तैयारियां
प्रयागराज में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा हर तरह की धमकी पर हमारी कड़ी नजर है। महाकुंभ की सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है। यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। ड्रोन और फेस रिकग्निशन कैमरों जैसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
 
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम 
महाकुंभ 2025 को लेकर सुरक्षा में सात स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात होंगे, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। संवेदनशील इलाकों और प्रवेश द्वारों पर फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे लगाए गए हैं। संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर यूनिट काम कर रही है। एनएसजी और एटीएस की विशेष टीमें तैनात रहेंगी। जल, थल और वायु सुरक्ष में नदियों में गश्त के लिए विशेष नौकाओं और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उनके दूतावासों के साथ संपर्क रखा जा रहा है।
पीलीभीत एनकाउंटर और उसके बाद की स्थिति
पीलीभीत में हुए एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के तार SFJ से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद खालिस्तानी नेटवर्क की गतिविधियों को कड़ा जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है।
 
महाकुंभ की पवित्रता पर कोई आंच नहीं आने देंगे
अधिकारियों ने कहा है कि महाकुंभ न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। इसे सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को डरने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों ने आश्वासन दिया है कि आयोजन स्थल को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा। इसके साथ ही, डिजिटल टिकटिंग और ऑनलाइन सेवाओं के जरिए भीड़ प्रबंधन किया जाएगा।

Also Read

मणिपुर और हरियाणा की जनता को दिया गया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण, किए जा रहे रोड शो

24 Dec 2024 09:44 PM

प्रयागराज Maha Kumbh 2025 : मणिपुर और हरियाणा की जनता को दिया गया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण, किए जा रहे रोड शो

योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए देशभर में रोड-शो आयोजित कर रही है, ताकि आम जनता और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा सके। इस सिलसिले में... और पढ़ें