प्रयागराज में नामांकन के आखिरी दिन के दौरान फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी दीपक पटेल समेत पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब फूलपुर सीट पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
नामांकन का आखिरी दिन : फूलपुर उप चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, लगानी पड़ेगी 2 ईवीएम
Oct 26, 2024 19:37
Oct 26, 2024 19:37
कुल 19 लोगों ने नामांकन किया है
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट के लिए कुल 19 लोगों ने नामांकन किया है। जिसके कारण अब दो ईवीएम लगाए जाने की जरूरत पड़ेगी। इसका कारण है कि ईवीएम के बैलेट यूनिट में अधिकतम 16 प्रत्याशियों के लिए बटन होती हैं। इस बटन में एक बटन नोटा का भी होता है। इसलिए एक बैलेट यूनिट में केवल 15 प्रत्याशियों के नाम ही दर्ज किया जा सकता हैं। हालांकि 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होनी बाकी है। इसमें कुछ निरस्त भी हो सकते हैं। 30 अक्तूबर को नाम वापस लिए जाने की आखरी डेट है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अगर न्यूनतम चार प्रत्याशी नहीं हटते हैं तो हर बूथ पर दो बैलेट यूनिट लगाने होंगे।
सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। प्रयागराज की फूलपुर सीट तो सभी दलों के लिए उनकी नाक और साख का सवाल बनी हुई है। हालांकि इस सीट पर सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस सीट पर सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने फूलपुर से पूर्व विधायक दीपक पटेल को टिकट दिया तो सपा की तरफ से मुज्जतबा सिद्दीकी मैदान में जमे हैं।जबकि मायावती ने अपने पहले प्रत्याशी शिव बरन पासी को हटाकर जितेंद्र सिंह को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है।
Also Read
22 Nov 2024 10:16 AM
महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स... और पढ़ें