अखिलेश यादव का सरकार पर आरोप : गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर जताई आपत्ति, बोले-प्रकृति से छेड़छाड़ अपराध

गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर जताई आपत्ति, बोले-प्रकृति से छेड़छाड़ अपराध
UPT | अखिलेश यादव

Jan 08, 2025 14:47

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा नदी में ड्रेजर मशीन लगाने के फैसले पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नदियों के स्वाभाविक बहाव से छेड़छाड़ करना एक बड़ा अपराध है...

Jan 08, 2025 14:47

Lucknow News : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा नदी में ड्रेजर मशीन लगाने के फैसले पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नदियों के स्वाभाविक बहाव से छेड़छाड़ करना एक बड़ा अपराध है और इससे पर्यावरण और जल-जीवों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

यह बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर  लिखा कि "नदियां अपने रास्ते को स्वयं बनाती हैं, यह प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसे किसी भी हाल में बाधित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा नदी में ड्रेजर मशीन लगाने के कदम को भी भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ बताया जो केवल अपने लोगों को ठेका देने और पैसे कमाने के लिए किया जा रहा है।



जल-जीवों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि नदियों के मार्ग और मिलन स्थल को प्रकृति पर छोड़ना चाहिए और मनमाने तरीके से उनका बहाव बदलना अनुचित और अवांछनीय है। इस प्रक्रिया से गंगा के जल-जीवों और पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मशीन से गंगा की तीन धाराओं को किया गया है एकत्रित
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के लिए गंगा नदी के टापू को समाप्त करने के उद्देश्य से आईआईटी गुवाहाटी से चार ड्रेजर मशीन मंगाई गई हैं, ताकि गंगा की तीन धाराओं को एकत्रित कर दिया जाए और अधिक श्रद्धालुओं को स्नान की सुविधा मिल सके। अखिलेश यादव ने इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कदम पूरी तरह से पर्यावरण के विपरीत है। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और 13 जनवरी से यह ऐतिहासिक आयोजन शुरू हो रहा है।

Also Read

HMPV संक्रमण को लेकर अखाड़ा परिषद ने की अपील, बोले-लक्षण वाले संत तंबू में रहें

9 Jan 2025 12:51 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : HMPV संक्रमण को लेकर अखाड़ा परिषद ने की अपील, बोले-लक्षण वाले संत तंबू में रहें

चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर महाकुंभ 2025 में भी चिंता बढ़ गई है। भारत में इस वायरस के अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं। और पढ़ें