महाकुंभ-2025 : चिदानंद सरस्वती बोले-सनातन को उसके चरम उत्कर्ष पर ले जाने का कार्य करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

चिदानंद सरस्वती बोले-सनातन को उसके चरम उत्कर्ष पर ले जाने का कार्य करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चिदानंद सरस्वती जी।

Jan 21, 2025 16:38

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती जी का कहना है कि वो 1971 से महाकुम्भ में सम्मिलित होते रहे हैं। लेकिन जैसी दिव्य और भव्य व्यवस्था प्रयागराज के इस महाकुम्भ में है ऐसी पहले कभी नहीं देखी।

Jan 21, 2025 16:38

Short Highlights
  • सनातन के उत्कर्ष का महापर्व है महाकुंभ
  • ऐसा दिव्य, भव्य महाकुम्भ का अयोजन सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही संभव 
  •  सनातन की एकता और समता का विश्व संदेश दे रहा है महाकुंभ 
Prayagraj News : महाकुंभ की समस्त दिव्यता-भव्यता उसमें आने वाले संतों, महात्माओं और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से संभव है। महाकुंभ में आए परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु चिदानंद सरस्वती जी का कहना है कि महाकुंभ भारतीयता का महापर्व है, सनातन आस्था को मानने वालों का इससे बड़ा कोई महोत्सव नहीं है। महाकुंभ कुछ का नहीं सबका महोत्सव है, जिस उत्साह और जोश में लोग महाकुंभ में भाग लेने आ रहे हैं, संगम के सब तट आस्थावान लोगों से भरे हुए हैं। ऐसा नजारा पूरे विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलता। ये सनातन के उत्कर्ष का महापर्व है और सनातन को उसके उच्चतम् शिखर पर ले जाने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।   

महाकुंभ दे रहा सनातन एकता, सरसता का संदेश
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती जी का कहना है कि वो 1971 से महाकुम्भ में सम्मिलित होते रहे हैं। लेकिन जैसी दिव्य और भव्य व्यवस्था प्रयागराज के इस महाकुम्भ में है ऐसी पहले कभी नहीं देखी। महाकुंभ के इस महाआयोजन के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का ऐसा भव्य आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अद्भुत आयोजन को देख कर सभी लोग आह्लादित और उत्साहित हैं। देश ही नहीं विश्व के कोने-कोने से आये भक्त और पर्यटक महाकुंभ की आभा, यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को देख कर यहां बार-बार आना चाह रहे हैं। महाकुंभ से सनातन की एकता, सरसता का जो संदेश विश्व में जा रहा है अन्यत्र संभव नहीं है। 

सनातन के उत्कर्ष को देख सभी आश्चर्यचकित
चिदानंद जी का कहना है कि जब मैंने संगम तट पर स्नान किया तो लोगों में भरे हुए उत्साह को देखकर पूरी तरह गौरवान्वित था। ऐसा दिव्य-भव्य, अद्भुत नजारा, देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आ कर पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सनातन के उत्कर्ष को देख कर सभी आश्चर्यचकित हैं। यहां तक कि सीमा पार पाकिस्तान, बंग्लादेश से लेकर बहरीन, अरब के लोग देख कर न केवल हैरान हो रहे हैं बल्कि कई तो खुद महाकुम्भ में शामिल होने आना चाह रहे हैं। लोगों को बांटने वाले देखें कि कैसे सभी जाति, पंत, भाषा बोलने वाले एक साथ संगम स्नान कर रहे हैं। महाकुम्भ सनातन की एकता का महापर्व है।

Also Read

प्रदेश का मंत्रिमंडल समूह जाएगा संगम तट, सीएम 54 मंत्री के साथ करेंगे स्नान

22 Jan 2025 10:19 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्रदेश का मंत्रिमंडल समूह जाएगा संगम तट, सीएम 54 मंत्री के साथ करेंगे स्नान

प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल एक बार फिर संगम तट पर एकत्रित होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 54 मंत्री सामूहिक रूप से स्नान करेंगे। इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक भी होगी... और पढ़ें