धर्म और आस्था की पावन नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ हो गया। सुबह 9:30 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई...
महाकुंभ 2025 : यूपी डीजीपी बोले- भीड़ प्रबंधन के लिए बढ़ाई घाटों की लंबाई, करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
Jan 13, 2025 11:24
Jan 13, 2025 11:24
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में पहले स्नान पर्व पर अपार जनसैलाब : संगम नोज पर उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़, सभी घाटों पर मोक्ष की डुबकी
करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान के साथ हो गया है। अब तक लगभग 60 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का मेल है। पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर इस बार तकनीक का व्यापक उपयोग किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज पुष्प वर्षा का आयोजन किया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
'किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही'
डीजीपी ने आगे कहा कि कुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। श्रद्धालु कुंभ मेले की सुविधाओं की सराहना कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन को देखते हुए घाटों की लंबाई बढ़ाई गई है ताकि ओवरक्राउडिंग की स्थिति न बने। प्रशांत कुमार ने विश्वास जताया कि इस बार का कुंभ हर पहलू से भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, लोगों में दिखा उत्साह
सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात
वहीं प्रयागराज ADG भानु भास्कर ने कहा, 'मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात हैं। जहां स्नान हो रहा है वहां पर पूरे पुलिस बंदोबस्त हैं। सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कहीं भी कोई समस्या नहीं है। जहां भी कोई छोटी घटना घट रही है, तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।'
Also Read
13 Jan 2025 02:33 PM