इस बार महाकुम्भ में स्वच्छता के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संत महात्माओं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह से निजात दिलाने के लिए 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीनें तैनात की जा रही हैं।
महाकुंभ में स्वच्छता के लिए विशेष इंतजाम : मच्छर-मक्खी से मिलेगी निजात, कॉल करते ही पहुंचेगी ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट
Dec 22, 2024 14:31
Dec 22, 2024 14:31
- मच्छर-मक्खी से निजात के लिए 62 पल्स फॉगिंग मशीनें
- स्वच्छता के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम
- 78 स्पेशल ऑफिसर श्रद्धालुओं की करेंगे हिफाजत
सफाई को लेकर स्पेशल ऑफिसर तैनात
महाकुम्भनगर में सफाई व्यवस्था को लेकर 78 स्पेशल ऑफिसर तैनात किए गए हैं। नोडल जॉइंट डायरेक्टर (वेक्टर कंट्रोल) डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान पूरे क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए 62 पल्स फॉगिंग मशीनें भी मंगवाई गई हैं। इन इंतजामों से महाकुम्भ में स्वच्छता और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।
महाकुम्भ में मलेरिया इंस्पेक्टर की तैनाती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुम्भ को और भी दिव्य और भव्य बनाना चाहते हैं, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार मेला क्षेत्र में मलेरिया इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है, जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे। ये मलेरिया इंस्पेक्टर हर एक अखाड़े में जाकर संतों और महात्माओं से मिलेंगे और मच्छर-मक्खी की समस्या का तत्काल समाधान करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अफसर रखेंगे श्रद्धालुओं का ध्यान
वेक्टर कंट्रोल के असिस्टेंट नोडल और डीएमओ डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस बार 78 स्पेशल ऑफिसर तैनात किए जा रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, 45 मलेरिया इंस्पेक्टरों की तैनाती की योजना बनाई गई है, जो साधु संतों और श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे। इन इंस्पेक्टरों के साथ 28 असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर भी तैनात किए जाएंगे, ताकि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा 5 डीएमओ की भी तैनाती की जा रही है, ताकि महाकुम्भ में किसी भी असुविधा का तुरंत समाधान किया जा सके।
Also Read
22 Dec 2024 07:00 PM
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा, जहां मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य की समृद्ध संस्कृति की झलक मिलेगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 40 हजार वर्ग फीट भूमि निशुल्क आवंटित कर ... और पढ़ें