महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद : प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट को मिलेंगे 103 नए वाहन और जवान

प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट को मिलेंगे 103 नए वाहन और जवान
UPT | डायल 112

Nov 28, 2024 15:36

महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट को 103 अतिरिक्त वाहन मिलेंगे और उनके साथ-साथ पीआरवी में तैनात जवानों की टीम भी आएगी।

Nov 28, 2024 15:36

Short Highlights
  • सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के क्रम में डायल 112 पुलिस की ओर से भी विशेष तैयारी की गई
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 36 चार पहिया और 67 दो पहिया वाहन मिलेंगे
Prayagraj News : संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीआरवी टीम की तैनाती की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त 32 प्वाइंट बनाए जाएंगे। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट को 103 अतिरिक्त वाहन मिलेंगे और उनके साथ-साथ पीआरवी में तैनात जवानों की टीम भी आएगी। इससे किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी। इस महाकुंभ के दौरान प्रशासन ने लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है।

महाकुंभ के लिए डायल 112 की विशेष तैयारी 
महाकुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के क्रम में डायल 112 पुलिस की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है। इसके तहत जनपद में पीआरवी टीम की तैनाती के प्वाइंट बढ़ाने का फैसला किया गया है। महाकुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज में 36 चार पहिया और 67 दो पहिया वाहन भेजे जाएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आने वाले इन वाहनों के साथ डायल 112 के जवान भी ड्यूटी के लिए प्रयागराज आएंगे। इन सभी को जनपद में अलग-अलग स्थान पर तैनात किया जाएगा। इनके लिए संवेदनशीलता के आधार पर नए प्वाइंट बनाए जाएंगे।

तीन चरणों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी
महाकुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज कमिश्नरेट को मिलने वाले पीआरवी के अतिरिक्त वाहन और पुलिसकर्मी 31 दिसंबर तक प्रयागराज आ जाएंगे। इनकी तैनाती तीन चरणों में की जाएगी। जिसमें पहले चरण में सात, दूसरे चरण में 15 और तीसरे चरण में 31 दिसंबर तक सभी पुलिसकर्मियों और वाहनों की आमद हो जाएगी। इसी के साथ ही इसका भी निर्धारण कर लिया जाएगा कि किन-किन नए प्वाइंटों पर इन्हें तैनात किया जाना है। अतिरिक्त वाहन आने के बाद जनपद में पीआरवी की तैनाती के प्वाइंटों की कुल संख्या 137 हो जाएगी। 
गौरतलब है कि वर्तमान में 66 चारपहिया और 39 दोपहिया वाहन जनपद में अलग-अलग प्वाइंटों पर तैनात हैं। इस तरह से कुल 105 प्वाइंटों पर पीआरवी के जवान पूरे जनपद में ड्यूटी दे रहे हैं। महाकुंभ के मद्देनजर अतिरिक्त वाहन आने पर 32 और प्वाइंट बढ़ जाएंगे, जिससे कुल प्वाइंटों की संख्या 137 हो जाएगी।

Also Read

श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

28 Nov 2024 08:45 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, स्वस्थ महाकुंभ के उद्देश्य को साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं और महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी। और पढ़ें